लगातार हो रहे मौसम में बदलाव के चलते उत्पादन में किसानों को असर देखने को मिल रहा है बता दें कि बीते साल भी गर्मी हुआ हीट वेव के कारण गेहूं की फसल कमजोर रही। और इस वर्ष से किसानों ने इन्हीं सब चीजों को देखते हुए गर्मी और हिट वेब में को सहन करने वाली किस्म का चुनाव किया और बुवाई की।
गेहूं की फसल में गर्मी और लू से मिलेगी राहत। Wheat Summer Crop
बता दें कि आंकड़ों के अनुसार है गेहूं के बुवाई रखे हुए में इस सप्ताह बढ़ोतरी देखने को मिली है आंकड़ों के अनुसार 22 दिसंबर 2023 तक है किसानों के द्वारा 30.86 मिलियन हेक्टर भूमि में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। लेकिन बीते साल के मुकाबले अभी भी गेहूं बिजाई का रकबा कम रहा है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार जिन भागों में किसानों के द्वारा धान की फसल रोपाई लेट हुई थी। अभी भी गेहूं की बुवाई कार्य चल रहा है ऐसे में आगामी दिनों में बीते साल के स्तर पर गेहूं का रकबा पहुंच जाने की संभावना है
बता दें कि पिछले साल कृषि मंत्रालय के मुताबिक गेहूं की बुवाई 22 दिसंबर तक 31.44 मिलियन हेक्टर में हुआ था। जो कि इस वर्ष 22 दिसंबर तक गेहूं का बुवाई क्षेत्र 3.086 मिलियन हेक्टेयर में हुआ है। रबी सीजन में बोई जाने वाली मुख्य फसलों में गेहूं की फसल है और गेहूं की बुवाई आमतौर पर नवंबर महीने से ही आरंभ हो जाती है। जिसकी कटाई का कार्य मार्च अप्रैल महीने में ही हो जाता है।
Wheat Summer Crop: कृषि आयुक्त पीके सिंह के अनुसार बीते साल किसानों को गर्मी और हित में का सामना करना पड़ा था। सरकार भी इस वर्ष जलवायु के अनुसार ही गेहूं की किस्म को बढ़ावा दे रही है। कुल क्षेत्रफल में से गेहूं के 60% को कवर करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें से 60% से ज्यादा ही आंकड़े को कर कर लिया गया है। बता दें कि बीते साल गर्मी सहनशक्ति वाली गेहूं की बुवाई भी 45% क्षेत्र में बोई गई थी।
गेहूं की किस्म में हीट वेव का सामना करने में सहायता मिलेगी
उन्होंने बताया कि अगर आने वाले नए साल यानी मार्च और अप्रैल महीने के दौरान सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ती है तो इन किस्म से किसानों को हिट वेब (Wheat Summer Crop) में की समस्या का सामना करने से राहत मिलेगी। बता दें कि बीते वर्ष भी भीषण गर्मी के चलते उत्तर और मध्य भारत में मार्च 2022 गेहूं की पैदावार को प्रभावित हुआ था। वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को हर हफ्ते एडवाइजरी जारी भी जारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें 👉 AUS Vs PAK 2nd Test Match: डेविड वार्नर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी
इसे भी पढ़ें 👉Wheat MSP Price: गेहूं खरीद होगी 2700 रुपए, बोनस के रूप में मिलेगा 575 रुपए लाभ
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं