सरसो में इस महीने आई 200 से 225 तक की तेजी
किसान और व्यापारी भाइयों, हमने आपको पहले ही बता दिया था कि सरसों की कीमतों में जल्द तेज़ी देखने को मिलेगी और वैसा ही देखने को मिला है। इस महीने में अब तक लगभग 200 से 225 रुपये तक की तेज़ी दर्ज की गई है। सरसों की कीमतें धीरे-धीरे करके अपने पिछले वाले स्तर की तरफ बढ़ रही हैं। कल राजस्थान की जयपुर मंडी में सरसों का भाव 50 रुपये की तेज़ी के साथ 7400 पर पहुँच गया है और शनिवार को भरतपुर मंडी में भी 7000 का स्तर देखने को मिला था, लेकिन सोमवार को 50 रुपये की गिरावट के साथ 6950 पर रह गया है। इस महीने में अब तक लगभग सभी मंडियों में सरसों की कीमतों में 100 से 200 तक की तेज़ी दर्ज की गई है। इस तेज़ी के पीछे सरसों डीओसी (DOC) की बढ़ती माँग का समर्थन और त्योहारी सीज़न को देखते हुए सरसों तेल मिलों की तरफ से सरसों तेल की बढ़ती माँग है।

इस महीने में अब तक सरसों डीओसी (DOC) का भाव 2000 से 2500 बढ़कर 17000 से 18000 तक बोला जा रहा है। सरसों तेल की कीमतें पिछले चार-पाँच दिनों से एक जगह थम गई थीं, लेकिन शनिवार को यूएई (UAE) से कैनोला तेल आयात पर ‘ओरिजिन ऑफ़ प्रोडक्शन’ (Origin of Production) के चलते कस्टम ड्यूटी 8% की जगह 38% लगने के समाचारों से बाज़ार ने फिर से तेज़ी पकड़ ली और दो दिनों में ही सरसों तेल 5 से 15 रुपये प्रति 10 किलो तक बढ़ गए हैं। अगर अब तक की बात करें, तो सरसों तेल की कीमतों में 30 से 35 रुपये प्रति 10 किलो तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। फिलहाल, बाज़ार 100 से 150 तक की रेंज में घट-बढ़ करता दिखाई दे सकता है और आगे चलकर नवरात्रि और दशहरा जैसे त्योहारों पर माँग बढ़ने से कीमतों में 200 से 300 रुपये तक की तेज़ी और देखने को मिल सकती है। लेकिन, आगे के लिए 200 से 300 रुपये तक का जोखिम मानकर चलें और बाज़ार पर अपनी कड़ी नज़र टिका कर रखें। बाकि व्यापार अपने विवेक से ही करें पैड सर्विस के लिए व्हाट्सएप MSG करें 9772284477