सोना चांदी भाव सोना 50 हजार तेज चांदी 70 हजार अधिक तेजी

सोना और चांदी भाव – सोना और चांदी आम इंसान की कमर तोड़ रही है आज भी सोना और चांदी महंगा हुआ लगातार GOLD और SILVER महंगाई की और बढ़ता जा रहा है गरीब परिवार को सोना और चांदी खरीदने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आज हम आज के ताजा सोना चांदी भाव जानेंगे ।

सोना और चांदी का भाव

आज 10 ग्राम सोना 126591 रुपए रहा जो कि 534 रुपए महंगा रहा वही चांदी आज 1692 रुपए तेज होकर 1,64,667 रुपए पर पहुंच गई है अगर इस साल के आंकड़े देखे तो सोना 50 हजार तक महंगा हुआ है वहीं चांदी 70 हजार से अधिक तेजी नजर आई इस साल सोना चांदी में तेजी के आंकड़े दर्द किए गए

नोट व्यापार अपने विवेक से करे सुपर मंडी भाव किसी भी धातु खरीदने या बेचने की सलाह नहीं देता है किसी तरह का जोखिम अपने विवेक से ले या किसी धातु एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही सोने चांदी का व्यापार करें सभी जानकारी मीडिया स्त्रोत के अनुसार है कभी भाव बदल सकते हैं डेली जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े धन्यवाद

Leave a Comment