रबी सीजन की फसल की कटाई का कार्य शुरू हो गया है। ऐसे में किसान को अपनी अगली फसल में उन्नत किस्म के बीज की आवश्यकता रहेगी। जिसके चलते किसानों को कम खर्च में अधिक उत्पादन प्राप्त करने में सहायता मिलती है। इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बता दें कि किसानों को सरकार की ओर से ग्रीष्मकालीन बीज पर सब्सिडी देने का ऐलान किया गया है। ऐसे में किसान प्रदेश में ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर सब्सिडी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।
ग्रीष्मकालीन मूंग बीज पर सब्सिडी
हरियाणा सरकार की ओर से हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के मुताबिक किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज देने का पहल किया गया है। जिसके तहत किसानों को इस बीज पर 75% तक के सब्सिडी भी दिया जाएगा।
यानी किसानों को बीज पर लगने वाले खर्च में 25% की राशि देनी होगी। बता दें कि यह हरियाणा बीज विकास निगम के बिक्री केन्द्रों के माध्यम से किसानों (Farmers) को बीज वितरित किया जाएगा।
कहां पर होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आप भी हरियाणा के और आप ग्रीष्मकालीन मूंग बीज लेना चाहते हैं। तो फिर आपको कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बता दें कि किसान मूंग का बीज लेने के लिए आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं जो की 10 मार्च से शुरू हो चुका है और 15 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा।
इसे भी पढ़ें 👉सोना हुआ 65 हजारी, चांदी में हल्की तेजी, आज सोना चांदी ताजा भाव
इसे भी पढ़ें 👉सरसों भाव में एक सप्ताह में 200 रुपए तक का उछाल, सरसों का भविष्य 2024 कैसा रहेगा, तेजी मंदी रिपोर्ट
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं