Petrol Diesel Latest Price: आज 27 जुलाई को पेट्रोल और डीजल का ताजा रेट जारी कर दिया गया है। देश में 22 मई 2022 से डीजल और पेट्रोल के रेट में कोई ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है।
क्या पेट्रोल डीजल होगा सस्ता (Petrol Diesel Price Today)
Petrol Diesel Price Today 27 july: हर देशवासी के लिए डीजल और पेट्रोल की कीमत जाना बहुत ही जरूरी है और इनकी कीमतों में तेजी या मंदी हर देशवासी के लिए महत्वपूर्ण है। पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा बताया गया कि देश में जल्द ही डीजल और पेट्रोल के रेट में ₹15 प्रति लीटर किया जाएगा । लेकिन अभी तक केंद्र सरकार के द्वारा कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
देश की राजधानी दिल्ली में आज 27 जुलाई को डीजल की कीमत 89.62 रुपए प्रति लीटर है पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपए प्रति लीटर है. चेन्नई में डीजल की कीमत 94. 24 वह पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपए प्रति लीटर है. देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाली मुंबई में डीजल 94. 27 और पेट्रोल का रेट 106.31 लीटर है। कोलकाता की अगर हम बात करें तो यहां डीजल 9275 और पेट्रोल की कीमत 106.03 रु प्रति लीटर है।
Today Petrol Diesel Price Today 27 july 2023
बेंगलुरु में पेट्रोल 101.94 ₹ डीजल 87.89 ₹,लखनऊ में पेट्रोल 96.57 ₹ डीजल 89.76 ₹, नोएडा में पेट्रोल 96.79 ₹, डीजल 89.96 ₹, गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 ₹, डीजल 90.05 ₹, चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 ₹ , डीजल 84.26 ₹, पटना में पेट्रोल 107.24 ₹ , डीजल 94.04 ₹ है।
इसे भी पढ़ें 👉पीएम किसान योजना में बड़ी खुशखबरी, मोदी आज देंगे करोड़ों किसानों को ₹2000 की किस्त
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी में उछाल, जानें सभी मंडी भाव
इसे भी पढ़ें 👉 मौसम की जानकारी
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
आप पेट्रोल और डीजल का अपने फोन पर मैसेज के द्वारा 92249 92249 के नंबर पर पेट्रोल पंप डीलर कोड डाल कर भाव तेल के भाव जान सकते हैं।