मूंग की कीमत में पिछले सप्ताह मिला जुला रुख, आगे मूंग भाव भविष्य 2024 (Moong Future 2024) क्या है, जानें मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट
मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट । Moong Future 2024
पिछला हफ्ते की सुरुवात सोमवार को दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन भाव 7500/8725 रुपये प्रति क्विंटल पर खुला था। ओर जो शनिवार शाम को 8750 रूपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग बनी रहने से +25 रूपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ।
मूंग के बाजार में मिला जुला रुख रहने के साथ प्रमुख केंद्र दिल्ली में राजस्थान की मूंग में कमजोरी दर्ज की गई। मूंग का फंडामेंटल मजबूत होने के कारण कुछ अनिश्चितता के माहौल के कारण मजबूती नहीं बन पा रही है।
जबकि अनिश्चितता इसलिए की सरकार अब मूंग उत्पादों की बिक्री बाजार से कम भाव में करने की बात कह रही उपरोकत वजहों से मिलर्स भी ढंग से काम नहीं कर पा रहा और व्यापारी भी असमंजस की स्थिति में है।
मूंग की सप्लाई काफी कमजोर है और अभी जल्द कोई बड़ी फसल नहीं आनी टेंडर में भी काफी धीमी मात्रा में छिटपुट टेंडर ही पास हो रहे। जिससे सप्लाई की पूर्ति नहीं हो पा रही। जानकारों के अनुसार मूंग की टाइट सप्लाई को देखते हुए अभी घटबढ़ के साथ मजबूती Moong Future 2024 जारी रहने की उम्मीद ।
Moong Future 2024: इस बीच जानकारी प्राप्त हो रही है सरकार मूंग दाल साबुत और धुली की बिक्री तमिलनाडु में बाजार भाव से कम में बेचने की योजना बना रही है। यदि यह प्रयोग अन्य प्रमुख खपत राज्यों में भी किया गया। तो मूंग की तेजी पर ब्रेक लगने की उम्मीद है। मूंग में वर्तमान भाव में मुनाफावसूली कर सिमित कारोबार करना बेहतर है।व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में गोभ अवस्था आने पर किसान करें इस प्रोडक्ट के स्प्रे का छिड़काव, बालियां बनेगी लंबी
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं पर मिलेगा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस, गेहूं का पंजीकरण हुआ आरंभ
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में यूरिया का उपयोग किसानों की कब तक करना चाहिए, इससे ज्यादा समय पर होगा नुकसान
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाए
नोट 👉 आज आपने जाना मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट (मूंग का भाव भविष्य 2024 कैसा रहेगा) किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें। जानकारी मीडिया स्त्रोत से एकत्रित किया गया है। क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है।