ग्वार गम में तेजी देखने को मिला, चूरी में सुधार, (Gwar teji Mandi report) ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट
ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट (Gwar teji Mandi report)
औद्योगिक मांग निकलने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार गम के भाव 100 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ गये। आपूर्ति कमजोर होने से ग्वार चूरी की कीमतों में तेजी का रुख रहा।
गम मिलों की मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली कमजोर होने से ग्वार के भाव 50 रूपये बढकर 5450/5500 रूपये प्रति क्विंटल हो गए। ग्वार में तेज़ी का रुख होने तथा गम पाउडर निर्माताओं के साथ-साथ निर्यातकों के पूछपरख से ग्वार गम के भाव 100 रूपए बढ़कर 10800/10900 रुपए प्रति कुंतल हो गए ।
आपूर्ति कमजोर होने एवं पशु आहार वालों की मांग निकलने से ग्वार चूरी के भाव 100 रूपये बढ़कर 280o/2850 रुपए प्रति क्विंटल हो गए। अहमदाबाद मंडी में भी बिकवाली घटने से ग्वार गम के भाव 100 रूपये बढकर 10800/10900 रुपए तथा ग्वार के भाव 50 रूपये बढ़कर 5400/5450 रूपये प्रति कुंतल हो गए।
उक्त अवधि के दौरान राजस्थान, हरियाणा की मंडियों में ग्वार की आवक 20000 से घटकर 15000 बोरी के लगभग दैनिक रह गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली कमजोर होने से कच्चे तेल 73.46 डालर प्रति बैरल पर टिके रहे।
आगे ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट (Gwar teji Mandi report)
जबकि मंदाडियों की बिकवाली आने से एनसीडीईएक्स में ग्वार वायदा फरवरी 5560 से घटकर 5492 रुपए ग्वार गम 10806 से घटकर 10710 रुपए प्रति क्विटल रहगया। स्टाक व मांग को देखते हुए भविष्य में इसमें मंदे की संभावना नहीं लग रही है। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में गोभ अवस्था आने पर किसान करें इस प्रोडक्ट के स्प्रे का छिड़काव, बालियां बनेगी लंबी
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, गेहूं पर मिलेगा 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस, गेहूं का पंजीकरण हुआ आरंभ
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में यूरिया का उपयोग किसानों की कब तक करना चाहिए, इससे ज्यादा समय पर होगा नुकसान
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाए
नोट : आज आपने जाना (Gwar Teji Mandi Report) ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 । ग्वार में तेजी कब आएगी । ग्वार में तेजी आ सकती हैं क्या। व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।