किसान भाइयों कम खर्चे में गेहूं में सभी पोषक तत्वों (All Nutrients in Wheat) की करें पूर्ति मिलेगा शानदार पैदावार, कृषि विशेषज्ञों की विशेष सलाह
All Nutrients in Wheat:- किसानों के द्वारा गेहूं की पैदावार को लेकर अक्सर बढ़ाने को लेकर कई तरह की प्रश्न मन में चलते हैं कि आखिर है गेहूं में कौन से खाद का इस्तेमाल कर पोषक तत्वों की पूर्ति किया जाए।
गेहूं की फसल में कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक अगर किसान अपनी फसल में सल्फर, नाइट्रोजन, जिंक, फॉस्फोरस, पोटाश और अन्य पोषक तत्वों का उपयोग में लिया गया है। तो उन्हें कुछ आवश्यक पोषक तत्वों को डालने की आवश्यकता नहीं रहता। लेकिन जब मौसम में सूर्य का प्रकाश फसल पर नहीं पड़ेगा तब तक पोषक तत्व पौधों को पूरा मिल नहीं पता और वह पोषक तत्व बेकार में चला जाता है इसलिए किसानों को अपनी फसल में पोषक तत्व पूर्ति के लिए क्या करना चाहिए आज इस रिपोर्ट में हम जानेंगे।
किसान कम खर्चे में गेहूं में सभी पोषक तत्वों की करें पूर्ति
गेहूं की फसल अब बड़ी हो रही है और गेहूं में ज्यादातर गोप की अवस्था में आ चुका है ऐसे में किसानों को इस मौसम में सभी पोषक तत्वों की आवश्यकता की पूर्ति करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है। ऐसे में किसान किन-किन तरीकों को अपनाकर कम खर्चे में पोषक तत्वों की पूर्ति की जा सकती है आईए जानते हैं।
1. किसानों को गेहूं की फसल में (एनपीके) NPK 19:19:19 के साथ अलावा माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पानी के साथ स्प्रे के द्वारा फसल में छिड़काव कर सकते हैं। बता दें कि बाजार में माइक्रोन्यूट्रिएंट्स 6 से 7 मिक्सर में मिल जाएगा इसे उपयोग में लाकर स्प्रे करें
2. किसान गेहूं की फसल में 2 किलोग्राम डीएपी (DAP) व 1.5 किलोग्राम MOP को मिलाकर गेहूं की फसल में स्प्रे द्वारा छिड़काव करने पर भी अच्छे लाभ प्राप्त होते हैं।
3. गेहूं की फसल में मैग्नीशियम सल्फेट 1 KG (1 किलोग्राम) मैंगनीज सल्फेट 500g, जिंक सल्फेट 700g, फेरस सल्फेट 500g और इसके साथ में 100g बोरोन का घोल बनाकर गेहूं में स्प्रे करें सकते हैं।
किसान भाइयों हमने आपको तीन प्रकार से गेहूं में सप्लाई करने के बारे में ऊपर जानकारी दी है। उसके साथ आप स्प्रे करने के दौरान टेबुकोनाजोल 25.9% ई.सी प्रति लीटर 2.5ml की मात्रा मिला सकते। इसको साथ में मिलने का यह लाभ होगा कि गेहूं में जो पीलापन पत्तियों में हो रहा है या फिर आपकी फसल में फंगस रोग देखने को मिल रहा है तो उसे पूरी तरह से कंट्रोल करेगा और आने वाली फंगस रोग को भी रोकेगा। इसलिए आपको और अधिक लाभ मिलेगा।
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में गोभ अवस्था आने पर किसान करें इस प्रोडक्ट के स्प्रे का छिड़काव, बालियां बनेगी लंबी
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में यूरिया का उपयोग किसानों की कब तक करना चाहिए, इससे ज्यादा समय पर होगा नुकसान
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाए
नोट: आज आपने जाना कम खर्चे में गेहूं में सभी पोषक तत्वों की करें पूर्ति हेतु उपाय, ज्यादा जानकारी के लिए आपने आसपास कृषि विशेषज्ञों से सलाह ली जा सकती है।