चना भाव में तेजी, आगे चना का भाव में आएगी तेजी या फिर गिरावट, जानें सप्ताहिक चना तेजी मंदी रिपोर्ट
Chana Ka Bhav Update: पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन नया 5775/5800 रुपये पर खुला था। और शनिवार शाम चना 5875/5900 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में मांग बनी रहने से +100 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, उम्मीद से कम आवक और स्टॉकिस्टों की सक्रियता बढ़ने से चना में मजबूती रही।
दक्षिण भारत की मंडियों में आवक अब लगभग समाप्त; महाराष्ट्र में 5-6 मंडियों में ही चना की अच्छी आवक हुई।मध्य प्रदेश में चना ऊंचा बिकने के कारण दिल्ली आवक नहीं जा रही। राजस्थान में कमजोर स्टॉक होने से नया चना खपत और स्टॉक में तेजी से जा रहा है और यही हाल गुजरात का है।
मटर आयात बढ़ने से चना की खपत मांग कमजोर हो सकती है। सस्ता मटर आयात बढ़ने से चना की खपत लगभग 10% तक प्रभावित हो सकती है। यदि चना के दाम में अच्छी बढ़त आती है तो मटर की खपत और तेजी से बढ़ सकती है।
व्यापार सूत्रों के अनुसार देश में चना उत्पादन उम्मीद से कम होने का अनुमान है। नाफेड ने एमएसपी पर चना खरीदी शुरू कर दी और अब तक राजस्थान/गुजरात से कुल लगभग 13714 टन की खरीदी हुई है, यह पिछले साल की सामान अवधि की तुलना 5.25 लाख टन से काफी कम है।
मंडियों में चना का दाम एमएसपी के आसपास रहने से नाफेड की खरीदी अभी कमजोर; उम्मीद है आगे खरीदी में सुधार होगा। चना का पाइपलाइन कई बड़े सेंटर्स पर कमजोर है।
मटर आयात की समय सीमा 2 माह के लिए बढ़ने से चना पर कुछ दबाव आए तो निचे में खरीदी करना बेहतर। चना फंडामेंटल मजबूत और भविष्य में खपत मांग बढ़ने पर अच्छा मुनाफा दे सकता है।
3 बातों पर खास ध्यान देना चाहिए
(1) विदेशों से कितना मटर आयात हो रहा है।
(2) क्या सरकार चना आयात की अनुमति दे सकती है (वर्तमान में 40% आयात शुल्क है)
(3) ऑस्ट्रेलिया चना अभी 690 डॉलर (पड़ता 6000 रुपये भारतीय पोर्ट पर) बिना शुल्क के
दिल्ली चना सपोर्ट 5700-5500 और ऊपर में 6400-6700 का रेजिस्टेंस। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉राजस्थान प्रदेश की 17 जिलों में बारिश और आंधी का मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, ताजा अपडेट
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अनाज मंडी में मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें ताजा खबर
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना चना का भविष्य 2024 जानें चना तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है। किसी भी फसल में लाभ हानि के हम जिम्मेवार नहीं है।