गेहूं का रेट में आगे आएगी तेजी या फिर गिरावट, जानें सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट
Gehu Ka Bhav Update: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ-2500 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2450 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग न रहने से -50 रुपए प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज हुआ, मंडियों में आवक की मात्रा बढ़ी और अधिकांश बाजार में भाव कमजोर हुए।
राज्य के अनुसार मार्केट ट्रेंड (सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट)
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में अधिकांश मिल एवं मंडियों के भाव में कोई हल चल नहीं, भाव अधिकांश जगहों पर स्थिर ही दिखे। महाराष्ट्र के मुंबई में अच्छे माल की गेहूं की कमी रही। महाराष्ट्र के विदर्भ रीजन में फसल खराब होने की रिपोर्ट भी मिल रही है।
उत्तरप्रदेश
उत्तरप्रदेश में बाजार के भाव रहे कमजोर कानपूर में 20 गोरखपुर और वाराणसी में 70 रूपए से अधिक की गिरावट बनी रही।
राजस्थान
राजस्थान के अधिकांश बाजार के भाव रहे स्थिर जयपुर एवं जोधपुर के मंडी में कोई घट बढ़त नहीं। राजस्थान में सरकार ने क्रय केंद्र गेहूं खरीद के लिए काफी खोले लेकिन इतने दिनों में उन जगहों पर एक बोरी का भी काम नहीं हुवा है।
15 अप्रैल तक WAIT & WATCH करना चाहिए। उसके बाद धीरे धीरे लेवाली करने के बारे में विचार किया जा सकता है। आगामी कुछ दिन बाजार और घटने की संभावना अधिक है।
दिल्ली लाइन का सपोर्ट लेवल 2450 रुपए। इस वर्ष सरकार ने उत्तरप्रदेश, राजस्थान और बिहार इन तीनो राज्यों को मिलकर कुल 50 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। भारत सरकार ने 3 अप्रैल तक कुल 600,000 टन गेहूं की आवक का एक तिहाई हिंसा खरीद लिया है जबकि एक साल पहले की अवधि में केवल 350,000 टन की खरीद हुयी थी।
नोट
सोमवार से बड़ी कम्पनिया भी बाजार में माल लेने के लिए उतरेंगी ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है।
ऑफिशल स्टेटमेंट
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि हीटवेव से सब्जियों की कीमतों पर असर पड़ सकता है, गेहूं अप्रभावित रहेगा। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को संवादाताओं से कहा अब निर्यात करना हमारे लिए एक सपना होगा।
पंजाब
पंजाब में गेहूं की खरीद के लिए 1 अप्रैल को 1,307 मंडियों और खरीद केंद्र खोले जाने के बावजूद अभी तक मंडियों में फसल की आवक शुरू नहीं हुई है। निश्चित रूप से, पंजाब कृषि विभाग ने कुल उत्पादन 162 लाख टन होने का अनुमान लगाया है, जो 2022-23 रबी सीज़न से 1 लाख टन अधिक है।
इंटरनेशनल न्यूज
भारत मालदीव को (1,09,162.96 टन) आटा निर्यात करेगा। माना जाता है की ट्यूनेशिया की राज्य अनाज एजेंसी ने एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा में लगभग 75,000 मीट्रिक टन नरम गेहूं और लगभग 50,000 टन ड्यूरम खरीदा है, यूरोपीय व्यापारियों ने कहा।
जापान के कृषि वानिकी और मत्स्य पालन मंत्रालय ने एक नियमित निविदा में संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और ऑट्रेलिया से कुल 113535 मीट्रिक टन खाद्य गुणवत्ता वाला गेहूं ख़रीदा। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉राजस्थान प्रदेश की 17 जिलों में बारिश और आंधी का मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, ताजा अपडेट
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अनाज मंडी में मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें ताजा खबर
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना गेहूं का भविष्य 2024 जानें गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है