किसानों को गेहूं की फसल में बालियां आने पर कौन सी मुख्य स्प्रे करे जिससे मिलेगा बंपर पैदावार, जानें पूरी जानकारी…
किसानों के द्वारा बोई गई गेहूं की फसल में अब बलिया निकालने आरंभ हो चुकी है। या यूं कहें की बहुत से खेतों में गेहूं की बालियां निकल चुकी है। तापमान में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। बता दें कि किसानों को इस बढ़ते हुए तापमान में अपनी फसल में कुछ आवश्यक पोषक तत्व और बातों का ध्यान रखना आवश्यक है। जिससे उन्हें उत्पादन में गिरावट ना हो। हालांकि किसानों के द्वारा सभी खाद और पोषक तत्वों की पूर्ति की जा चुकी होगी। लेकिन फिर भी कुछ ऐसी ही पोषक तत्व कीटनाशकों के बारे में हम आपको आज बताएंगे जिसके चलते किसानों को प्रति एकड़ में दो से तीन क्विंटल तक का उत्पादन में वृद्धि हो सकती है। जानने के लिए आप अंत तक जरूर जुड़े रहें।
गेहूं की फसल बालियां निकलने पर किसानों किन बातों ध्यान रखना चाहिए
गेहूं की फसल में अब बालियां निकलना शुरू हो चुका है। ऐसे में कुछ किसानों को आवश्यक बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। किसानों को अपनी फसल में इस समय गेहूं में सबसे ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है कि आपने आपकी फसल में पर्याप्त नमी है या नहीं अगर नमी की मात्रा कम हो तो किसानों को सिंचाई करना चाहिए और सिंचाई भी ऐसे समय करें जब तेज हवा का रुख ना हो। क्योंकि इसके चलते किसानों के फसल नीचे गिरने का समस्या है वह देखने को मिलता है। इस समय किसानों को दूसरी बात इसका भी ध्यान रखना होगा कि आपकी फसल में किसी भी प्रकार की कीट रोग या फंगस का रोग नया हो जिसके लिए समय-समय पर किसानों को देखभाल और स्प्रे करते रहना चाहिए। और गेहूं को गर्मी से बचने के लिए इसमें पोटाश का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
गेहूं की फसल में बालियां आने पर मुख्य स्प्रे
किसने की जानकारी के लिए बता दें कि गेहूं में बोलियों के समय सबसे अधिक आवश्यकता पोटाश की होती है क्योंकि पोस्टर्स के चलते ही गेहूं में दाने बड़े और चमकदार होते हैं और फसल को गर्मी से भी बचाता है। जिसके चलते किसानों को पोटाश की मात्रा का अवश्य ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि गेहूं में पोटाश की मात्रा सही रहेगी तो दाना सिकुड़ता नहीं और अच्छी पैदावार मिलेगी।
1. गेहूं की फसल में पोटाश पूर्ति हेतु एनपीके NPK 00-00-50 प्रति एकड़ 1 किलोग्राम
2. गेहूं की फसल में कीटनाशक के लिए प्रति एकड़ थियामेंथोक्सम 25% डब्ल्यूजी 100 ग्राम या इमिडाक्लोप्रिड 17.8% एस.एल 100ml प्रति
3. गेहूं की फसल में फफूंदीनाशक के लिए प्रोपिकोनाज़ोल 25% ई.सी 250ml प्रति एकड़, एज़ोक्सीस्ट्रोबिन 11% व टेबुकोनाज़ोल 18.3% w/w SC 200ml प्रति एकड़ का उपयोग
किसान अपनी गेहूं फसल में ऊपर दी तीनों में से एक को मिलाकर प्रति एकड़ भूमि में स्प्रे करें।
इसे भी पढ़ें 👉इसे भी पढ़ें किसानों के लिए खुशखबरी, 22 हजार किसानों के खाते में फसल बीमा क्लेम होगा जल्द जारी, जानें पूरी खबर…
इसे भी पढ़ें 👉सोना की कीमत में हल्की तेजी, चांदी में आई गिरावट, जानें सोना चांदी भाव
इसे भी पढ़ें 👉 योगी सरकार ने किसानों को बजट में दी 3 नई योजनाओं के लिए सौगात, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के 2 और योजना
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट: आज आपने जाना गेहूं की फसल में बालियां आने पर किन किन बातों को ध्यान रखना चाहिए। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने आसपास नजदीकी कृषि विशेषज्ञों से जानकारी जरूर प्राप्त करें।