चालू सीजन के दौरान देश में जीरे का रिकॉर्ड उत्पादन होने के बावजूद मंडियों में जीरे (Price of Cumin) के दैनिक आवक घटने शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि लगातार गिरती कीमतों के कारण किसानों ने माल रोकना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि गत सीजन में किसानों ने जीरे के भाव625/630 रुपए प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर के भी देखे हैं जबकि वर्तमान भाव घटकर 200/260 रुपए पर आ गए है।
Price of Cumin: प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमुख ऊंझा में जीरे की देनिक आवक घटकर 30/32 हजार बोरी की रह गई है। जब कि राजकोट 3000 बोरी, गोंडल 1500 बोरी, जामनगर 1000 बोरी की हो रही है।
राजस्थान मेडता एवं नागौर मंडी में भी आवक गत सप्ताह की तुलना में घटी है। सप्ताह के अंत में मेड़ता में आवक घटकर 2000/2500 बोरी की रह गई है। जबकि सप्ताह के शुरू में आवक 7/8 हजार बोरी की हो गई थी। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें राजस्थान प्रदेश की 17 जिलों में बारिश और आंधी का मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, ताजा अपडेट
इसे भी पढ़ें किसानों के लिए प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, अनाज मंडी में मिलेगी ये बड़ी सुविधा, जानें ताजा खबर
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े यहां पर दबाएं