गेहूं के भाव में हल्की बढ़त, आगे गेहूं भाव में तेजी या मंदी जानें गेहूँ सप्ताहिक रिपोर्ट
Wheat Price: पिछले सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली गेहूँ भाव 2440/65 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2460/90 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +25 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ।
राज्य के अनुसार मार्केट रिपोर्ट
दिल्ली फ्लोर मिल
दिल्ली फ्लौर मिल में गेहूं के भाव इस सप्ताह 40 रूपए से मजबूत रहे आगामी कुछ हफ्तों में यह भाव 2500 के आकड़े को भी छू सकता है। पिछले 2 हफ्तों से भाव लगातार बढ़ ही रहे है।
उत्तरप्रदेश गेहूं मार्केट
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर और शाजहांपुर मंडी में भाव 20-20 रूपए से कमजोर रहे। यह बाजार में कमजोरी केवल सरकार के बढ़ते दबाव एवं गोडाउन पर छापामारी के कारण है।
गुजरात गेहूं मार्केट
गुजरात के दाहोद में बाजार के भाव 30 रूपए से कमजोर रहे।
फ्लोर मिल
बजरंग एग्रो इंडस्ट्री में भी भाव 30 रूपए से कमजोर रहे।
50 से 100 रूपए की तेजी दर्ज करने के बाद अधिकांश मंडी एवं मिलो में भाव कुछ कमजोर दिखे।
नोट
1. उत्तरप्रदेश के बाजार में सरकार द्वारा अति दबाव एवं मिल में छापामारी के कारण भाव कमजोर हो रहे है।
2.. गर्मी के कारण बाजार में ग्राहकी नहीं, जिस वजह से भी भाव को नहीं मिल पा रहा सपोर्ट
3. इस बार गुजरात में व्यपारियो के हाथ में अधिक माल नहीं।
गेहूं का आगे बाजार
- दिल्ली लाइन का सपोर्ट लेवल 2450
- बाजार में जब तक कोई औपचारिक आदेश न आए तब तक बाजार में हिम्मत से डटे रहना चाहिए।
- दिल्ली लाइन में भाव एक दिन भी 2520 के ऊपर टिकता है तो मई के आखरी तक 2600 का आकड़ा भी दिख सकता है।
- दिल्ली लाइन 2480 के निचे कमजोर हो सकता है इसके निचे व्यापारी सतर्क रहे।
PROCUREMENT
1. 04 MAY के डाटा अनुसार गेहूं की कुल खरीद अब तक 211 लाख टन हो चुकी है।
2. 2024-25 में गेहूं की खरीद में मामूली गिरावट देखी जा रही है, लेकिन जल्द ही इसमें तेजी आने की संभावना है।
इंटरनेशनल न्यूज
यूरोपीय व्यपारियो ने कहा की राज्य अनाज एजेंसी OAIC ने एक अंतर्राष्ट्रीय निविदा में नरम मिलिंग गेहूं ख़रीदा है जो गुरुवार को बंद हो गया। व्यापार अपने विवेक से करें।
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट 👉 आज आपने जाना आगे गेहूं भाव में तेजी या मंदी (गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट) । किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार अपने विवेक से व्यापार करें। क्योंकि आने वाली समय में फसल और मौसम कैसा रहेगा उन पर भी तेजी मंदी काफी हद तक निर्भर करती है। व्यापार में हानि होना हमारी जिम्मेवारी नहीं है।