दिल्ली में गेहूं का भाव 2460 रुपए पिछले सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को खुला जो कि दिल्ली गेहूं भाव 2435 प्रति क्विंटल शनिवार की शाम को बंद हुआ। गेहूं की मांग में कमजोर होने से पिछले सप्ताह गेहूं के दाम में ₹25 प्रति क्विंटल तक की नर्म रहे और बाजार एक सीमित दायरे में रह सकता है बाजार में आगे कितनी तेजी होगी यह भी कह पाना मुश्किल है।
सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट
अभी ज्यादा माल हाथ में लेकर न चले गेहूं निचले स्तर पर ले और ऊपर में माल बेच कर चले TRADING करना ही अभी के लिए बेहतर होगा। बाजार के भाव में गिरावट तो बनेगी पर बाजार नेगेटिव ट्रेंड में जाने की उम्मीद न के बरोबर दिल्ली लाइन जब तक 2430 के ऊपर है। तब तक मजबूत 2360 के ऊपर जब तक बना है तब तक मंदी की चिंता न करे।
गेहूं भाव 2360 के निचे गेहूं मंदा हो जायेगा बाजार में आवक की चाल यदि ऐसी ही बनी रही तो सरकार का गेहूं की कीमतों तेजी को रोकने में हर कोशिश नाकाम होगा। बाजार में बढ़ती गेहूं आवक ही बाजार के रेट को कमजोर कर सकती है।
गेहूं की कीमत को सरकार गिरावट करने में सफल नहीं हुई लेकिन बाजार में असमंजस से का माहौल जरूर बनाने में सफल रही है। न किसान इस भाव पे गेहूं बेचना चाहता है न मिलर्स इस भाव पे गेहूं खरीदना चाहते है न ही बड़े व्यापारी इस भाव पर गेहूं बेचने को तैयार बाजार में न डिमांड उठ कर आ रही है न ही बरोबर सप्लाई बन पा रहा है।
फ्लौर मिलर्स के भाव में कोई गिरावट नहीं दर्ज की जा रही है। गेहूं बाजार पिछले कुछ दिनों से एक दायरे में ट्रेड कर रहे है बाजार न ही निचे का चाल बना रहा है न ही उप्पर की कह सकते है बाजार में अभी कोई चाल टिकाऊ नहीं साउथ लाइन में कोई गिरावट नहीं बन रही है न ही बाज़ारो में न ही फ्लौर मिलर्स के भावो में पहले टेंडर में गेहूं की बहुत की कम बिक्री हुयी 4 लाख टन गेहूं की पेशकश की गई थी।
सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट: जिसमे से सिर्फ 89,000 टन की ही बिक्री हो पाई बाजार का माहौल एक दम सुस्त गेहूं की पहली इ-नीलामी में 900 खरीदारों ने भाग लिया गेहूं के लिए औसत बोली 2153 रूपए प्रति क्विंटल थी, जो चालू सीजन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 2150 रूपए प्रति क्विंटल से थोड़ा उप्पर है। 05 JULY को होने वाले टैंडर में भी सरकार 4.07 लाख टन गेहूं बेचने के लिए निकालेगी देश भर में अच्छी बारिश हो रही है देश में अधिकांश बाजार के भाव स्थिर से कमजोर रहे इस सप्ताह किसी भी मंडी में तेजी का चाल नहीं दिखा।
इसे भी पढ़ें 👉Mustard Price: सरसों का भाव में आई ₹500 तक तेजी, क्या सरसों में और आएगी तेजी, देखे सप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों का भाव 👉 यहां पर दबाएं
गेहूं का रेट 👉 यहां पर देखें
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर देखें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
नोट :- व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।