नमस्कार दोस्तों आज हम इस रिपोर्ट के अंदर आपको बताएंगे गेहूं का रेट आने वाले समय में है तेजी या मंदी क्या कहते हैं जानकार पूरी जानकारी देने से पहले आपको बताना चाहेंगे कि हमारी वेबसाइट पर आप हर रोज सभी प्रश्नों के ताजा भाव मौसम जानकारी तेजी मंदी और अन्य बाजार से जुड़ी हुई खबरें हमारी वेबसाइट पर देखने को मिलती है। आइए जानते हैं गेहूं का भाव भविष्य 2023
गेहूं की कीमतों में उतार चढाव जारी (गेहूं का भविष्य 2023)
जैसा कि आपने पिछले दो-तीन दिनों में देखा होगा। गेहूं के भाव में 20 से ₹35 प्रति क्विंटल की कमजोर हुए हैं हालांकि हरियाणा पंजाब और एमपी में माल की कमी से गेहूं की आवक कमजोर हो गई है। जिस कारण से पंजाब और हरियाणा में चौतरफा रोलर फ्लोर मिल माल खरीद रही हैं। पिछले सप्ताह लॉरेंस रोड पर आवा कमजोर होने से गेहूं की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। तेज कीमतों गेहूं मुनाफावसूली बिकवाली बढ़ा दी है। जिससे बाजार में 20 से ₹30 बाजार में गिरावट दर्ज की। हालांकि पिछले सप्ताह गेहूं की कीमतों में 40 से ₹50 प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई।
गेहूं का भाव में तेजी या नहीं
अगर बात की जाए सरकारी गेहूं खरीद की आवक अब लगभग समाप्त हो गई है। ज्यादातर धर्म कांटे उखड़ गए हैं। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए गेहूं का रेट में थोड़ा और सुधार होने की संभावना है लेकिन वर्तमान में इस भाव पर कमजोर होने की उम्मीद कम है। लेकिन जैसे ही कोई अपडेट आएगी आप हमारी वेबसाइट पर प्राप्त करते रहें। सभी मंडी में गेहूं का रेट जानें 👉 यहां पर दबाएं
हर रोज ताजा भाव व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉सरकार ने जारी किया एमएसपी 2023-24 लिस्ट (msp 2023 kharif)