आज बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के द्वारा जारी आज 15 फरवरी 2024 यानी गुरुवार को सोना भाव में गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी में उछाल जानें आज सोना चांदी (Gold Silver Price Today) का भाव
आज सोना चांदी भाव (Gold Silver Price Today)
आज गुरुवार सुबह यानी 15 फरवरी 2024 का सोना 61000 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत से ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 69000 रुपये प्रति किलो के ऊपर दर्ज की गई।
बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के द्वारा जारी बुधवार की शाम को यानी 14 फरवरी 2024 को 24 कैरेट वाले सोने कि कीमत 61590 रुपये प्रति 10 ग्राम। वहीं चांदी की कीमत 69150 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।
आज 15 फरवरी को 14 से 24 कैरेट सोना चांदी भाव
Aaj Ka Gold Silver Price Today: बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के द्वारा जारी आज गुरुवार को 24 कैरेट वाले सोने कि कीमत 61454 रुपये 136 रुपए सस्ता हुआ। 23 कैरेट वाले सोने कि कीमत 61208 रुपये 136 रुपए सस्ता हुआ है।
22 कैरेट वाले सोने कि कीमत 56292 रुपये 124 रुपए की सस्ता। 18 कैरेट वाले सोने कि कीमत 46091 रुपये 101 रुपए सस्ता हुआ। वहीं 14 कैरेट वाले सोने कि कीमत 35951 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर 79 रुपए सस्ता हुआ।
चांदी का भाव
इसके अतिरिक्त 999 शुद्धता वाली 1 किलो चांदी की कीमत 69891 रुपए 741 रुपए महंगी हुई।
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सरसों की एमएसपी पर खरीद को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ें 👉प्रदेश सरकार देगी कृषि यंत्रों पर 80% तक का सब्सिडी, कृषि यंत्रों का आयोजन आज से हुआ शुरू, जाने पूरी अपडेट
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
Gold Silver Price Today: बता दे की शनिवार और रविवार को सरकारी अवकाश होता है। 24 से 14 की कैरेट सोने चांदी का मूल्य जानने के लिए आप www.ibjarates.com पर अपडेट भी ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी सोना चांदी का रेट भिन्न भिन्न प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड कीमत की जानकारी मिलती है।