नमस्कार साथियों पिछले काफी दिनों से चना का भाव में कोई बदलाव नहीं दिखाई दिया है कल दिल्ली में चना की कीमतें मध्य प्रदेश 5000 और राजस्थान लाइन 5075 रु पर स्थिर रही।
चना नई आवक शुरू
व्यापारियों के मुताबिक महाराष्ट्र ,गुजरात और कर्नाटक में नई फसल की हल्की आवक शुरू होने लगी है। राजस्थान और मध्य प्रदेश चना उत्पादक राज्य में चना की नई फसल में नुकसान होने की भी खबरें आ रही है।
इसे भी देखें 👉तेल मिलों की मांग कमजोर, सरसों में गिरावट जारी, सरसों उत्पादन घटेगा, देखें पूरी रिपोर्ट
कमजोर मांग
बेसन और चना दाल की ग्राहकी भी सामान्य की तुलना में कमजोर है जबकि नेफेड उत्पादक राज्यों में चना बराबर बेच रही है । लेकिन जब तक नेफेड की बिकवाली जारी रहेगी। चना का भाव में बड़ी तेजी की उम्मीद कम है।चना में एक बार ज्यादा तेज़ी तो नही है लेकिन ज्यादा मंदा भी नहीं है। किसी भी प्रकार का व्यापार अपने विवेक से करें । किसी भी असल में तेजी या मंदी आने वाले समय की परिस्थितियों पर भी निर्भर करती है
इसे भी देखें 👉ग्वार भाव में तेजी की उम्मीद, 7000 रु प्रति क्विंटल होगा ग्वार, क्या हैं ग्वार भाव भविष्य 2023,तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी देखें 👉गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी, क्या है सरकार का रुख, देखें पूरी रिपोर्ट