ग्वार की कीमत में अभी भी उतार चढ़ाव जारी, (Gwar Ka Bhav Kab Badhega)आगे ग्वार का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2024 में, जानें ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट
Gwar Ka Bhav Kab Badhega ग्वार का भाव बढ़ेगा या घटेगा 2024 में
गम मिलों की मांग निकलने तथा निचले स्तर पर बिकवाली घटने से गत सप्ताह के दौरान जोधपुर मंडी में ग्वार के भाव 100 रूपये घटकर 5250 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल रह गए। स्टाकिस्टों की बिकवाली कमजोर होने से हिसार मंडी में ग्वार के भाव 4800/4900 रूपये पर प्रति क्विंटल पर टिके रहे।
सटोरिया बिकवाली से एनसीडीईएक्स में ग्वार मार्च डिलीवरी में मामूली उतार-चढ़ाव बना रहा। हाल ही में आई गिरावट को देखते हुए भविष्य में और अधिक मंदे की संभावना नहीं है। बाजार मजबूत रह सकता है।
ग्वार का भाव 12 मार्च 2024
श्री गंगानगर मंडी ग्वार 4600/4937 रुपए प्रति क्विंटल
रायसिंहनगर अनाज मंडी ग्वार भाव 4850/4930 रुपए प्रति क्विंटल
गोलूवाला मंडी ग्वार 4300/4895 रुपए प्रति क्विंटल
नोहर मंडी ग्वार 4970/5083 रुपए प्रति क्विंटल
संगरिया मंडी ग्वार 4651/4871 रुपए प्रति क्विंटल
पीलीबंगा मंडी ग्वार 4851 रुपए प्रति क्विंटल
सूरतगढ़ मंडी ग्वार 4810 रुपए प्रति क्विंटल
नागौर मंडी ग्वार भाव 4735/4955 रुपए प्रति क्विंटल
श्री विजयनगर मंडी ग्वार 4981 रुपए प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी ग्वार 4780/4971 रुपए प्रति क्विंटल
घड़साना मंडी ग्वार 4820/4950 रुपए प्रति क्विंटल
आदमपुर मंडी ग्वार 5089/5100 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी ग्वार 4500/4948 रुपए प्रति क्विंटल
सिवानी मंडी ग्वार 5110 रुपए प्रति क्विंटल
इसे भी पढ़ें 👉सोना हुआ 65 हजारी, चांदी में हल्की तेजी, आज सोना चांदी ताजा भाव
इसे भी पढ़ें 👉सरसों भाव में एक सप्ताह में 200 रुपए तक का उछाल, सरसों का भविष्य 2024 कैसा रहेगा, तेजी मंदी रिपोर्ट
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (Gwar Ka Bhav Kab Badhega) ग्वार तेजी मंदी रिपोर्ट 2024 । ग्वार में तेजी कब आएगी । ग्वार में तेजी आ सकती हैं क्या। व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है। जानकारी सोशल मीडिया से प्राप्त किया गया है।