अफगानिस्तान के खिलाफ भारत तीन T20 मैच की श्रृंखला 11 जनवरी 2024 को मोहाली के मैदान से आरंभ होगा। जिसके लिए बीसीसीआई के द्वारा (IND Vs AFG T20) टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है और इस रेंज में विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। बता दें की रोहित शर्मा बतौर कप्तान इस सीरीज में खेलेंगे।
इंडिया vs अफगानिस्तान विराट और रोहित की बल्ले से निकलेंगे रिकॉर्ड (IND Vs AFG T20)
भारतीय क्रिकेट फैंस इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों की T20 में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। और यह अब कुछ समय का ही रह गया है। बता दें कि इन दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों के पास इस सीरीज (IND Vs AFG T20) में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका है। बता दे की कप्तान रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय T20 मैच में 4000 रन पूरे करने का मौका है। वहीं विराट कोहली T20 सीरीज के दौरान 12000 रन के पूरा करने का मौका होगा।
IND Vs AFG T20: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से अगर अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज में 35 रन बनाने के साथ ही T20 में कुल 12000 रन पूरे करेंगे और यह कारनामा करने वाले हुए चौथे खिलाड़ी बनेंगे।
कोहली ने 2007 से इस फॉर्मेट में अब तक 374 मैच खेले हैं। उनके नाम 41.40 की औसत से 11965 रन हैं। विराट ने आठ शतक और 91 अर्धशतक लगाए हैं।
IND Vs AFG T20 Match: बता दे विराट कोहली ने T20 मैच 2007 से सभी फॉर्मेट में आगाज किया। उसके बाद से उन्होंने कुल 374 मैच खेले गए हैं। उनके बल्ले से 11965 रन 41.40 की औसत से रन बनाए हैं। और उनके बल्ले से आठ शतक और 91 अर्थशतक लगाने में सफल हुए हैं।
विराट कोहली 50 रन प्लस वाले बनेंगे तीसरे बल्लेबाज
IND Vs AFG T20: बता दे कि अभी तक T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक रन बनाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है उन्होंने अब तक 110 बार 50 से ज्यादा उसका स्कोर किया है उनके बाद ऑस्ट्रेलिया की दिक्कत बल्लेबाज डेविड वार्नर ने यह कनामा किया है उन्होंने 107 बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है विराट कोहली ने अभी तक 99 बार 50 से ज्यादा का स्कोर कर चुके हैं ऐसे में उनके बल्ले से एक पारी में 50 से ज्यादा होने पर भी T20 में तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय T20 में रोहित के पास 4000 रन पूरे करने का मौका
IND Vs AFG T20 Match: बता दे कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अंतरराष्ट्रीय T20 में 4000 रन पूरे करने के बाद करीब है उन्होंने कुल 148 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 3853 बन चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139.24 का रहा है। अफगानिस्तान के साथ होने वाली T20 सीरीज के दौरान उनके बल्ले से 147 रन बनते ही हुए 4000 का आंकड़ा पूरा करेंगे।
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सूजी बेट्स के नाम है उन्होंने कुल 152 मैच में 4118 रन बनाए हैं। उनके बाद भारत के ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने T20 115 मैच में ही 48 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। ऐसे में अगर वह इस T20 में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो सबसे ज्यादा रन बनाने की स्थान पर पहुंच जाएंगे।
अब तक T20 में सबसे ज्यादा रन की लिस्ट
खिलाड़ी | मैचों | रन |
---|---|---|
क्रिस गेल | 463 | 14562 |
कीरोन पोलार्ड | 637 | 12390 |
शोएब मलिक | 525 | 12993 |
विराट कोहली | 374 | 11965* |
इसे भी पढ़ें 👉भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले, इस तेज गेंदबाज की फिटनेस ने बढ़ाई चिंता
इसे भी पढ़ें 👉Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल का नया रेट जारी, जाने अपने आसपास कितना है आज का रेट
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए, प्लांट ग्रोथ रेगुलेटर का इस्तेमाल कब और कैसे करें
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं