भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर शमी हुए टी-20 सभी मैचों से बाहर india vs australia

भारतीय प्रशंसकों के लिए बुरी खबर

शमी हुए टी-20 सभी मैचों से बाहर

india vs australia

India vs australia

India vs australia

शमी का रिप्लेसमेंट: भारत को ऑस्ट्रेलिया के

खिलाफ 3 मैचों की t20 सीरीज शुरू होने से

पहले   एक बहुत बड़ा झटका लगा हैं और

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना

वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी कारण से वे

मोहाली नहीं पहुंचे है भारत और ऑस्ट्रेलिया

सीरीज का पहला टी20 मैच 20 सितंबर को खेला

जाएगा.  अब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI)

शमी

के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी की खोज में लग गया है.

India vs Australia के बीच सीरीज का 1st

t20 मैच 20 सितंबर से मोहाली में खेला जाना है.

  ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच मोहाली

में पहुंच गई है और उन्होंने प्रैक्टिस भी शुरू कर

दिया है. सूत्रों के अनुसार , तेज गेंदबाज

शमी कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी  टी20 मैच से बाहर

हो गए हैं. पेसर शमी मोहाली में भी नहीं पहुंचे हैं.

उमेश को मिल सकता हैं  मौका

यह खबर कई लोगों को हैरान कर सकती है कि

भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को t20 टीम में

शामिल किया जा सकता है. दरअसल, यादव

पिछले 3 साल से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच

नहीं खेले हैं. उमेश यादव आखिरी बार टी 20 में

भारत के लिए फरवरी 2019  को विशाखापत्तनम

में खेलते हुए नजर आए थे . हालांकि वह मैच भी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. उमेश यादव इसी साल

जनवरी में आखिरी बार टेस्ट की जर्सी में खेलते

नजर आए थे.

Leave a Comment