पिछले काफी दिनों से जीरा की कीमत में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। सौंफ मोटी, बारीक और
जीरा सामान्य की कीमतों में किराना बाजार में, स्टॉकिस्टों की जोरदार लिवाली जारी रहने से 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है ।
वही जायफल लिवाली घटने से ₹5 प्रति किलोग्राम की कमजोर रहा। हल्दी ईरोड गट्ठा एज ईट इज और राई की कीमतों में 100 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
स्टॉकिस्टों की अच्छी लिवाली के बनी होने से जीरा सामान्य 65 से 68 हजार, सौंफ मोटी व बारीक सामान्य का दाम में एक-एक हजार रूपए तेज होकर क्रमशः
31,500/32,000 रु, 32,500 /34,500 रुपए प्रति क्विंटल के सत्र पर आ गया है।
सौंफ की कीमतों में बीते दिन भी उतनी ही तेजी दर्ज की गई। वहीं हल्दी ईरोड गट्ठा एज ईट इज की कीमत में पिछले दिन 200 रुपए तेजी से कल 100 रुपए की ओर उछाल से कीमत 9700/9800 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है।
अगर हम राई के कीमतों की बात की जाए इसमें भी 100 से ₹300 प्रति क्विंटल की तेजी के साथ 17000 से ₹17300 प्रति क्विंटल पहुंच गया है। वही जायफल के खेतों में ले वाली के कमजोर होने से ₹5 घटकर 550 से ₹555 प्रति किलोग्राम रह गया है। लिवाली सुस्त होने के चलते सुखा मेवा बाजार में स्थिरता का माहौल बन गया है।
इसे भी पढ़ें 👉Mustard price: सरसों की कीमतों पर ब्रेक, विश्व खाद्य तेल हुए नर्म, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
गेहूं का रेट 👉 यहां पर दबाएं
मध्य प्रदेश मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
राजस्थान मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर दबाएं
हरियाणा मंडी व्हाट्सऐप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर देखें