किसानों को आर्थिक सहायता के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं चलाती है किसान भाइयों को बुवाई जुताई में बहुत सी समस्याएं रहती हैं। इसी को लेकर सरकार किसानों के लिए अलग अलग तरह की योजना चला रही है। जिससे किसानों को खेती करने में आसानी हो।
मघ्यप्रदेश सरकार द्वारा कृषि यंत्र पर सब्सिडी दी जा रही है मघ्यप्रदेश कृषि विभाग ने ट्रैक्टर चलित रीपर ,रीपर और श्रेडर यंत्र को लेने के लिए फार्म कि तारीख बढ़ा दी है इस लिए मघ्यप्रदेश के किसान भाई कृषि यंत्र लेने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं
इसे भी पढ़ें 👉मचान विधि से खेती: इस तकनीक से सब्जी की खेती से बदल रही है किसानों की किस्मत, क्वालिटी और पैदावार में भारी बढ़ोतरी
MP krishi yantra Subsidy 2023 : मघ्यप्रदेश सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र पर सब्सिडी देने को फैसला लिया है इस सब्सिडी योजना में कृषि विभाग द्वारा नये तकनीक के यंत्र दिए जाएंगे। मघ्यप्रदेश कृषि विभाग ने कई यंत्र पर सब्सिडी देने को फैसला लिया है इस लिए मघ्यप्रदेश के किसान भाईयो के लिए नए तकनीकी कृषि यंत्र लेने/खरीदने का सुनहरा अवसर है। इस योजना में किसान भाई अपना आवेदन करके कृषि यंत्र सब्सिडी योजना को फायदा ले सकते हैं सब्सिडी लेनें के लिए आवेदन कैसे करें इस जानकारी आगे देखें ।
आवेदन कि तारीख
आवेदन कि तारीख – 25 जनवरी 2023,
आवेदन कि अंतिम तिथि – 06 फरवरी 2023
लाटरी तारीख – 07 फरवरी 2023
फार्म कि तारीख को 7 फरवरी तक बढ़ाया गया है पहले अंतिम तिथि 1 फरवरी रखीं गई थी बाद में इसकी अवधि बढ़ाकर 6 फरवरी कर दिया। लाटरी 7 फरवरी दोपहर 12 बजे खोली जाएगी। इस लिए सभी किसान भाई 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं लाटरी में चयनित किसान की सुची पार्टल पर शाम 4 बजे प्रकाशित होगी।
किस- किस यंत्र पर सब्सिडी मिलेगी
ट्रेक्टर चलित रीपर / रीपर
श्रेडर / मलचर यंत्र
स्टाॅ रीपर यंत्रो पर मिलेगी सब्सिडी
इस सब्सिडी योजना में किसानों को 30%से 50% तक सब्सिडी दी जाएगी। यह योजना मघ्यप्रदेश के किसान भाई के लिए अच्छी फायदेमंद साबित हुई है अगर किसान भाइयों आप इस योजना को लाभ लेना चाहते हो तो आप सबसे पहले योजना में आवेदन करना जरूरी है इससे आपको सब्सिडी लेनें में आसानी होगी।
आवेदन ऑनलाइन
कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जानें पूरी डिटेल
सबसे पहले आवेदन के लिए आपको e – कृषि यंत्र अनुदान की ऑफिशियल वेबसाइट/पोर्टल dbt.mpdage.org पर जाना होगा।
उसके सामने आपको वेबसाइट का होम पेज खुलेगा । अब आप कृषि यंत्र के ब्लॉक में आवेदन करने के लिए क्लिक करें।
आपके पास एक नया पेज खुलेगा वहां पर आपको अपनी पूरी जानकारी जिला ब्लॉक योजना आधार मोबाइल नंबर बैंक सभी जानकारी भरें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
किसान भाई अपने आवेदन या इस स्कीम के बारे मे किसी भी प्रकार की जानकारी/पूछताछ के लिए जरुरी सहायता ले सकता है – 81099-29355, 075549-35001, dbtsupport@crispindia.com
मध्य प्रदेश कृषि विभाग को उद्देश्य
मध्य प्रदेश कृषि विभाग को उद्देश्य किसान को अच्छी तकनीक के यंत्र उपलब्ध कराना है ताकि किसान भाइयों को कृषि कार्य करने में आसानी हो सके। पिछले काफी समय से मध्य प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना से किसानों को अच्छा मुनाफा मिला है इस योजना से किसानों का आर्थिक विकास हुआ है
इसे भी पढिए 👉किसानों की बल्ले बल्ले कर देगी ये खेती, खर्च कम होगा मुनाफा ज्यादा होगा, जानें पूरी जानकारी