देश के ज्यादातर किसान अपनी जमीन में कृषि यंत्रों के इस्तेमाल से अधिक लाभ प्राप्त करने में आसानी हो इसलिए सरकार की ओर से (Krishi Yantra Subsidy Yojana) किसानों को समय समय पर कई तरह की योजना में कृषि यंत्रों पर भारी सब्सिडी दिया जाता है। इसी तरह अब यूपी सरकार के द्वारा अपने राज्यों के किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान के लिए आवदेन मांगा गया है। कृषि यंत्र पर अनुदान राशि प्राप्त करने वाले इच्छुक किसान अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2024
बता दें कि यूपी राज्य के कृषि विभाग की ओर से किसानों को कृषि यंत्र एवम कस्टम हेयरिंग सेंटर पर सब्सिडी दिया जा रहा है। सरकार के द्वारा प्रदेश में एस.एम.ए.एम. (SMAM)-81 योजना के माध्यम से अनुसूचित जन जाति के किसानों को कृषि यंत्र एवं कृषि रक्षा उपकरणों पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं उन किसानों से आवेदन मांगे गए हैं।
किन किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी
Krishi Yantra Subsidy Yojana list: प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को कृषि विभाग ने जिन जिन कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा वो लिस्ट देखें ….
1. लेजर लैंड लेवलर
2. पोटैटो डीगर
3. पोस्ट होल डीगर
4. शुगर केन थ्रेस कटर
5. शुगर केन रेटून मैनैजर
6. हैरो
7. कल्टीवेटर
8. पावर स्प्रैयर
9. मल्टीक्रॉप थ्रेसर
10 पावर चैफ कटर
11. स्ट्रॉ रीपर, ब्रश कटर
12. शुगर केन कटर प्लान्टर
13. मिनी राइस मिल
14. मिनी दाल मिल
15. मिलेट मिल
16. सोलर ड्रायर
17. ऑयल मिल विद फ़िल्टर प्रेस
18. पेकिंग मशीन
19. रोटावेटर
20. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर
21. बिक्रेट मेकिंग मशीन
22. यूरिया डीप प्लेसमेंट एप्लीकेटर
23.सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र
24. पॉवर टीलर
25. पॉवर वीडर
26. कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस
किसानों को कृषि यंत्रों में कितना मिलेगा सब्सिडी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एस.एम.ए.एम. (SMAM) योजना के माध्यम से किसानों को अलग-अलग कृषि यंत्रों पर भिन्न भिन्न अनुदान दिया जाता है। मौजूदा समय में किसानों को कृषि विभाग की ओर से कृषि यंत्रों में अनुदान प्राप्त करने वाले किसानों को 50% सब्सिडी दिया जाएगा। वहीं सरकार के द्वारा कस्टम हायरिंग केंद्र में 40% का अनुदान मिलेगा।
इन कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की इच्छा रखने वाले किसान आवदेन करते समय अगर 1 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 2500 रुपए राशि जमा करना होगा। वहीं अगर किसान इस से अधिक लाभ प्राप्त करने पर 5000 रुपए की राशि जमा करना होगा।
कृषि यंत्रों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
Krishi Yantra Subsidy Yojana : किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि हमारे द्वारा बताए गए ऊपर सभी कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए 23 फरवरी 2024 दिनाक तक अपना आवेदन पत्र जमा करना होगा। इसके लिए किसानों को पोर्टल agriculture.up.gov.in पर कृषि यंत्र के लिए पंजीकरण करें।
बता दें कि अगर किसानों के द्वारा ज्यादा मात्रा में आवेदन पत्र जमा किया जाएगा इस दौरान कृषि यंत्रों में अनुदान राशि के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ई-लॉटरी से होने वाले लाभार्थी का चयन किया जाएगा। और जिन जिन किसानों का चयन होगा उनको मैसेज भेजकर जानकारी दी जाएगी। इस योजना में शामिल कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसान अपने जनपद के उप-कृषि निदेशक कार्यालय से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सरसों की एमएसपी पर खरीद को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ें 👉प्रदेश सरकार देगी कृषि यंत्रों पर 80% तक का सब्सिडी, कृषि यंत्रों का आयोजन आज से हुआ शुरू, जाने पूरी अपडेट
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं