Mung Teji Mandi report 2024: नमस्कार दोस्तों मूंग की कीमत में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। अब हर कोई यह जानना चाहता है कि मूंग का भाव भविष्य 2024 क्या रहेगा, मूंग के भाव में तेजी कब आएगी? । आईए जानते हैं मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट चना का भाव भविष्य
मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट (मूंग का भाव भविष्य 2024)
पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन-7400/8550 रुपये पर खुला था। ओर शनिवार शाम -8450 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग न रहने से -100 रुपए प्रति कुंतल की गिरावट दर्ज हुआ
मूंग बाजार में मिला जुला रुख पिछले सप्ताह दर्ज किया गया। कमजोर आवक के बावजूद मूंग और मूंग उत्पाद में मांग काफी सुस्त है।
देश में मूंग का स्टॉक (राजस्थान को छोड़कर) अन्य राज्यों में काफी कमजोर कमजोर स्टॉक के सामने नीरस मांग के कारण मूंग में तेजी नहीं। इस बीच हाल में मिंट समाचार पत्र के अनुसार सरकार के पास बफर में 5 लाख टन मूंग स्टॉक है।
नवंबर अंत में खबर थी की सरकार बफर स्टॉक में से 30,000 टन मूंग कम भाव पर बाजार में बेचेगी मूंग का फंडामेंटल मजबूत है और दिल्ली मूंग जब तक 8250 के ऊपर है ट्रेंड सकारात्मक है। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें: Gehu Me Pilapan: गेहूं की फसल में अधिक फुटाव और पीलापन हटाने के लिए जानें शानदार उपाय
इसे भी पढ़ें 👉आलू की फसल में झुलसा रोग और पाला से बचाव कैसे करें, जानें पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें 👉Gold Rate Today : सोना चांदी के भाव में तेजी बरकरार, जानें सोना चांदी का रेट
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (मूंग का भाव भविष्य 2024) मूंग तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है