New oppo A38 Mobile: आज दिन कंपनी के द्वारा शानदार फोन लॉन्च हो रहे हैं आज हम जी नए मोबाइल की बात कर रहे हैं oppo A38 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी के द्वारा बाद ही कम कीमत में शानदार लुक और फीचर्स के साथ लांच किया गया है। ओप्पो कंपनी के द्वारा लॉन्च किए गए इस मोबाइल स्मार्टफोन वैश्विक बाजार में कम कीमत पर दे रही है। यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ 50 एमएच बैटरी की कीमत 14000 रुपए में मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स के साथ क्या रहेगी कीमतें।
oppo A38 स्मार्टफोन को ओप्पो कंपनी के द्वारा वैश्विक बाजार में जल्द ही लॉन्च करने जा रही है। इसे standard and industrial research institute of Malaysia, व टेलीकम्युनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट अन्य से भीसर्टिफिकेशन मिल चुका है।
oppo A38 की विशेषता (features and specifications)
ओप्पो के इस फोन में 4GB रैम के साथ 128GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी। वही इस फोन का प्रोसेस g80 हीलिओ के साथ मिलेगा। ओप्पो के इस मेगापिक्सल स्क्रीन 1600×720 रेजोल्यूशन के साथ 6.85 इंच स्क्रीन की डिस्प्ले लगी हुई है।
oppo A38 ओप्पो के इस फोन को पानी और धूल से बचने के लिए प्लास्टिक बॉडी वी आईपी 54 रेटिंग के साथ मिलेगा। ओप्पो कंपनी का यह फोन कस्टमाइज्ड एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग पर काम करता है
oppo A38: कंपनी के द्वारा इस फोन में बैटरी 5000 MAH की लगी हुई है. वहीं इसके चार्जर की बात की जाए तो चार्ज फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगा और USB टाइप 2.0 पोर्ट है।
ओप्पो के इस फोन में प्राइमरी कैमरा चार्ज मेगापिक्सल वाइड AF, F/2.4 और साथ में 2 मेगापिक्सल माइक्रो कैमरा लेंस f/2.2 के साथ मिलेगा। फोन में 5 मेगापिक्सल कैमरा F/2.2 सेल्फी पोज के लिए लगाया हुआ है।
इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ (bluetooth 5.3) वी-फी डुएल बैंड हॉटस्पॉट वाई-फाई डायरेक्ट व वाई-फाई लगाया गया है। सपोर्ट सिस्टम QZSS, AGPS, GPS,GLONASS, जीपीएस के साथ है। वहीं सेंसर के लिए कैंपस फिंगरप्रिंट कन्वर्जेंस व अकेलियरेंस के रूप में उपलब्ध हैं। वही इस फोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड हेडफोन चेक 3.5 एम, डबल सिम कार्ड, और एक टाइप स्टोरेज भी मिलता है।
oppo a38 price in india
आगामी कुछ महीना में ओप्पो कंपनी द्वारा यह फोन जल्दी यूरोप कंट्री में लॉन्च किया जा सकता है वहीं एशियाई देशों में भी जल्द मिलने की संभावना है। ओप्पो के इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 14169 रुपए रहेगी वहीं यूरोप के बाजारों में फोन की कीमत EUR 159 रहेगी। इस फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें 👉 Samsung a54 : रक्षाबंधन के मौके पर खरीदना है मोबाइल, सैमसंग का यह मोबाइल शानदार और कम कीमत में
इसे भी पढ़ें 👉ICC ODI Ranking August 2023: एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, रैंकिंग में एक नंबर पर
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार कर रही पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाने की तैयारी
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं