साल 2024 के आरंभ में ही होम लोन पर एसबीआई बैंक के द्वारा खाता धारकों को शानदार सिविल कोड के लोगों को ब्याज दरों में कटौती किया गया। बता दे की स्कीम के तहत है 31 जनवरी 2024 तक लागू रहेगा। तो इस स्कीम के तहत किन-किन लोगों को स्कीम से लाभ पहुंचेगा जाने के लिए अंत तक पढ़े।
SBI Bank अपने ग्राहकों को दिया बड़ा गिफ्ट, होम लोन पर ब्याज दरों में कटौती
बता दे की 2024 के नए साल के अवसर पर एसबीआई बैंक के द्वारा स्टेटमेंट आफ इंडिया के नियमित कस्टमर के लिए नए घर बनाने पर होम लोन पर ब्याज दरों में छूट दिया गया है। यह एसबीआई बैंक खाता धारकों के लिए स्पेशल होम लोन कैंपेन आरंभ की गई है, ताकी सस्ती दरों पर अपना घर का सपना साकार कर सके।
बता दें की बीते कुछ दिनों ही में एसबीआई द्वारा स्पेशल होम लोन कैंपेन की दिनांक को 31 जनवरी 2024 तक बढ़ा गया है। यह स्कीम इस फैसले से पहले 31 दिसंबर 2023 थी। यह होम लोन उन कस्टमर को मिलने वाला जो स्कीम में सिर्फ होम लोन की ब्याज दरों पर दी जाएगी। जिनका बेहतर सिविल स्कोर होगा, इसके तहत एसबीआई बैंक के लाखों ग्राहकों को 65 BPS तक छूट दी जाएगी।
जानें सिविल स्कोर में क्या होता है।
बता दें कि सिविल स्कोर में उसका financial credibality व उसकी हिस्ट्री को दर्शाता है। वही यह 3 अंको का बैंक द्वारा एक नंबर जारी किया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति का न्यूनतम सिविल स्कोर 300 रहता है। वही अधिकतम 900 निर्धारित किया गया है। इसी के आधार पर उनका ही क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या लोन को मैनेज किया जाता है। जिनका बेहतर सिविल स्कोर होगा उनको लोन लेने से लेकर अनेक तरह की ब्याज दरों में भी समय समय पर छूट दी जाएगी।
Read More…रविचंद्रन अश्विन ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, अनिल कुंबले के इतिहास को बदला
SBI Bank सिविल स्कोर के मुताबिक कितनी दे रही है छूट
बता दें कि SBI Bank के द्वारा हाल ही में होम लोन कैंपेन के तहत सिविल स्कोर के हिसाब से ब्याज दरों में कटौती किया है। यदि खाताधारक का सिविल स्कोर 700 से ऊपर होने पर 8.60 प्रतिशत ब्याज लिया जा रहा है। इसपर कस्टमर को इस समय 65 BPS यानि की 0.55 फीसदी ब्याज दर में छूट दी जा रही है। वहीं यदि आपका civil score 700 से 749 तक के सिविल स्कोर होगा तो 8.75 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलेगा। एवम् आपको इस ऑफर के तहत 0.55 प्रतिशत ब्याज दरों में छूट दी जा रही है।
इसके अतिरिक्त आपका आपका सिविल स्कोर यदि 500 से 699 के बीच में है तो आपको एसबीआई बैंक से 9.45 से 9.65 फीसदी ब्याज दरों पर होम लोन मिलेगा एवम् किसी भी प्रकार की कोई छूट नहीं देता है, एक्सपर्ट के मुताबिक पेमेंट हिस्ट्री, क्रेडिट हिस्ट्री का नाम न्यू क्रेडिट, एप्लीकेशन पब्लिक रिकॉर्ड और बाकी लोन से किसी भी शख्स के सिविल स्कोर को प्रभावित करता है।
इसे भी पढ़ें 👇
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं