Soyabean Price: पर्याप्त स्टॉक डीओसी और तेल में सिमित घट बढ़ से सोयाबीन के भाव स्थिर रहे। सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र में मानसून औसत से काफी कम दर्ज की जा रही है। महाराष्ट्र के ज्यादातर जिलों में बारिश औसत से कम है। जिससे बुवाई में देरी हो रही है। महाराष्ट्र के लातूर में बारिश औसत से 40% कम, वहीं खामगांव और बार्शी में औसत में 70% कम बारिश कम हुई है।
सप्ताहिक सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट : मध्य प्रदेश में इंदौर और नीमच लाइन में बारिश अच्छी हुई जबकि उज्जैन खंडवा और अशोकनगर औसत से ज्यादा बारिश हुई है। एमपी, गुजरात में बुवाई ने रफ्तार पकड़ी है लेकिन महाराष्ट्र में अभी बुवाई बहुत सुस्त है।
अमेरिका में सोयाबीन की बुवाई का रकबा घटने और स्टॉक में गिरावट से सीबीओटी सोयाबीन वायदा में जोरदार तेजी आयी हैं। भारतीय बाजार में इसका कोई खास असर नहीं दिखा और इस सप्ताह सोयाबीन के
भाव में गिरावट दर्ज की गयी है।
डीओसी की मांग कमजोर है वहीं सोया तेल में भी ज्यादा उठाव नहीं है। जिससे प्लांट नयी खरीदारी सिमित कर रहे हैं। भारतीय डीओसी की एक्सपोर्ट डिमांड निकलने से कीमतों सहारा को मिल रहा है। लेकिन इसमें बड़ी तेजी की गुंजाइश कम है।
Soyabean Bhav: अभी भी बड़ी मात्रा में सोयाबीन का स्टॉक, स्टॉकिस्ट और किसान के हाथ में है। भाव 6000 के स्तर आने की उम्मीद में स्टॉक रोक कर रखा है। सप्लाई डिमांड को देख नयी फसल से पहले 6000 के स्तर आने के लिए अभी कोई बड़ा कारण नहीं है।
सप्ताहिक सोयाबीन तेजी मंदी रिपोर्ट
सीज़न के शुरुआत में एक उछाल मिलने की उम्मीद है। क्यूंकि बुवाई में देरी से सोयाबीन की नयी फसल की आवक में देरी होगी। जिनके पास लम्बे समय के लिए होल्ड करने की क्षमता है। वो अभी बिकवाली से रुक सकते हैं। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉Mustard Price: सरसों का भाव में आई ₹500 तक तेजी, क्या सरसों में और आएगी तेजी, देखे सप्ताहिक सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट
सरसों का भाव 👉 यहां पर दबाएं
गेहूं का रेट 👉 यहां पर देखें
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर देखें
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
नोट :- व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।