WhatsApp Group 

Join करें 




Telegram Group में जुड़े

Join करें


Facebook  पर जुड़े

Join करें

 

सोयाबीन में आई गिरावट, सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा, जाने सोयाबीन सप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

नमस्कार व्यापारी और किसान भाइयों हमारी वेबसाइट पर आप हर रोज सभी मंडियों के ताजा भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट के सही और  सटीक जानकारी देखने को मिलती है। आज आप इस रिपोर्ट के द्वारा जानेंगे  सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा) आईए जानते हैं ताजा खबर

सोयाबीन सप्ताहिक तेजी मंदी (सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा)

विदेशी बाज़ारों की कमजोरी से सोयाबीन की मांग इस सप्ताह काफी कमजोर रही। कमजोर मांग और वैश्विक मारकाट की गिरावट से सोयाबीन के भाव 100-250 रुपये तक कमजोर हुआ है । राजस्थान में प्लांट डीलीवरी भाव 250 रुपये कमजोर तो वहीं एमपी में भी 100-150 रूपए की गिरावट दर्ज की गयी। महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट ने भाव मात्र 70 रुपये घटाए।

फिलहाल सोयाबीन की आवक 1.50 से 2 लाख बोरी के बीच चल रही है। स्टॉकिस्ट और प्रोसेसर्स के पास पर्याप्त स्टॉक है इसलिए प्लांटों ने इस सप्ताह खरीदारी कुछ घटाई है। सोया तेल में नरमी और डीओसी के भाव स्थिर रहे।

विदेशी बाज़ारों से भी सोयाबीन के आयात में पड़तल है जिसके चलते अफ्रीकी देशों से सोयाबीन का अच्छा आयात हो रहा है। वहीं डीओसी की एक्सपोर्ट पैरिटी में नहीं होने से एक्सपोर्ट डिमांड घटी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में सोया डीओसी के भाव 480- 500S / टन बोले जा रहे हैं। वहीं घरेलू बाजार में सोया डीओसी का भाव पोर्ट पर 47000 (5685/टन) है।

सोयाबीन की वैश्विक और घरेलु स्टॉक को देख बड़ी तेजी की संभावना बेहद कम है। एल-नीनो के प्रभाव और सोयाबीन की घटी कीमतों को देख आने वाले सीज़न में
महाराष्ट्र में सोयाबीन की बुवाई का रकबा घट सकता है।
महाराष्ट्र के किसानो के पास अन्य फसलों का विकल्प रहेगा (टूर, कॉटन, उरद) आदि फसल का। इसलिए महाराष्ट्र सोयाबीन का रकबा घट सकता है।

महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट चार्ट के अनुसार,5200 पर मजबूत समर्थन दिख रहा है। जबकि 5720 को रेजिस्टेंस के रूप में देखा जा रहा है। सोयाबीन की कीमत के इस रेंज के बीच व्यापार करने की उम्मीद है। व्यापर अपने विवेक से करें।

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं 
इसे भी पढ़ें ये 👉 सभी मंडी में सोयाबीन का भाव देखें

इसे भी पढ़ें 👉धान की उन्नत किस्में। टॉप 10 धान की किस्मों के नाम। Paddy variety in India। जाने धान की टॉप किस्में कौन सी है

नोट 👉 आज इस रिपोर्ट में अपने जाना सोयाबीन का भाव कब बढ़ेगा। आप ऐसे ही हर रोज हमारी वेबसाइट से सभी  मंडियों के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव देखें। हमारी कोशिश रहती है कि किसानों और व्यापारी भाइयों को सही और सटीक जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती है। व्यापर में हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: