नमस्कार व्यापारी और किसान भाइयों हमारी वेबसाइट पर आप हर रोज सभी मंडियों के ताजा भाव में तेजी मंदी रिपोर्ट के सही और सटीक जानकारी देखने को मिलती है। आज आप इस रिपोर्ट के द्वारा जानेंगे सरसों का भविष्य में सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (सरसों का भाव कब बढ़ेगा) आईए जानते हैं ताजा खबर
सरसों सप्ताहिक तेजी मंदी (सरसों का भाव कब बढ़ेगा)
मीलों की कमजोर मांग और वैश्विक खाद्य तेल मार्केट में नरमी से सरसो काम्प्लेकस में बीते सप्ताह गिरावट दर्ज की गयी। सरसो के भाव जयपुर और भरतपुर मंडी लगभग 300 रुपए / क्विंटल तक कमजोर हुआ है
सलोनी प्लांटो ने भी 275 रुपये तक भाव घटाए। सरसो तेल की मांग भी कमजोर रही जिसके चलते सरसों तेल के भाव 6 रुपये / किलो गिरावट आई है । खल की मांग भी बीते सप्ताह कमजोर रहने से इसमें 80-100 रुपये/क्विंटल गिरावट दर्ज की गयी।
विदेशी बाजारों में नरमी और क्रशिंग डिस्पैरिटी होने से मीलों की मांग कमजोर पड़ी है। गर्मी में सरसो तेल की खपत भी घटने से मीलों को भाव घटाकर बेचना पड़ रहा है।
वहीं सोया, सनफ्लॉवर, राइस ब्रान सरसो तेल से सस्ता बिक रहा है जिस डिमांड अन्य तेलों में शिफ्ट हो रहा है। साल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने दोबारा से
सर्वे कर सरसो उत्पादन अनुमान 115 लाख टन से घटाकर 111.8 लाख टन किया। ट्रेड जगत के कुछ विशेषज्ञों का कहना सरसो उत्पादन में आगे और कटौती होगी।
सीज़न के शुरुआती दौर में जो मंदी आ है उससे आगे सरसो में बड़ी मंदी का खतम हो गया है। फ़िलहाल सरसो के भाव अधिकतर मंडियों में अपने निचले स्तर पर पहुंच गया है मई महीने में कोई विशेष बढ़त नहीं दिखती ।
लेकिन जून के बाद इसमें विदेशी बाज़ारों चलते कुछ सुधर देखने को मिलेगा। एल-नीनो के प्रभाव से इंडोनेशिया मलेशिया में पाम तेल उत्पादन घटने विदेशी बाजारों में सुधर होगा जो की सरसों के लिए सहारे का काम करेगा।
शार्ट टर्म ट्रेडर्स के लिए जयपुर 5000 करीब खरीदारी का सही स्तर लग रहा है। वहीं ऊपर में बढ़त 5500 तक सिमित दिख रही है। व्यापर अपने विवेक से करें।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें ये 👉 सभी मंडी में सरसों का भाव देखें
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, इस राज्य की सरकार दे रही मेरा पानी मेरी विरासत के तहत 7000 रुपये, जल्द उठाएं लाभ
नोट 👉 आज इस रिपोर्ट में अपने जाना सरसों का भाव कब बढ़ेगा। आप ऐसे ही हर रोज हमारी वेबसाइट से सभी मंडियों के ताजा भाव तेजी मंदी रिपोर्ट और वायदा बाजार भाव देखें। हमारी कोशिश रहती है कि किसानों और व्यापारी भाइयों को सही और सटीक जानकारी दी जाए लेकिन फिर भी व्यापार अपने विवेक से करें। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली परिस्थितियों पर निर्भर करती है। व्यापर में हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।