किसानों के लिए बड़ी खबर, यूरिया गोल्ड का सरकार ने नया रेट (Urea Gold Price) तय किया है जान पूरी खबर….
किसानों के द्वारा अपनी फसल में यूरिया का सबसे ज्यादा उपयोग होता है। हरित क्रांति के बाद से ही किसानों ने यूरिया को अपनाया और फसल की उत्पादन बढ़ाने के लिए यह खाद प्रयोग किया जाता है इसके साथ-साथ डीएपी खाद भी किसानों के द्वारा पहली पसंद मानी जाती है। किसान अपनी फसल में नाइट्रोजन की कमी के चलते यूरिया का उपयोग करते हैं।
Urea gold Price fertilizer: बता दे कि बीते दिनों केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए नाइट्रोजन के रूप में यूरिया गोल्ड फर्टिलाइजर को लांच किया गया था। जिसके चलते अब किसानों को अपनी फसल में नाइट्रोजन के साथ सल्फर की पूर्ति भी हो पाएगी। जिससे फसल के उत्पादन में लाभ मिलेगा।
यूरिया गोल्ड कब लॉन्च किया गया।
Urea Gold Launch Date: बता दे की राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले में 27 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा के दौरान नया यूरिया गोल्ड को लांच किया गया था।
2024 यूरिया गोल्ड खाद का नया मूल्य क्या है? (Urea Gold Price)
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के ताजा अपडेट के मुताबिक भारत सरकार ने अब यूरिया गोल्ड (सल्फर युक्त खाद) 40 किलो के बैग में मिलने वाला है। बता दें कि इस बैग की कीमत किसानों (Urea Gold Price) को 266.50 रुपए में मिलेगा।

यूरिया गोल्ड खाद (Urea Gold Fertilizer) क्या है।
यूरिया के नए किस्म उड़िया गोल्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जारी किया गया। जो पहले वाले यूरिया नीम कोटेड में सल्फर डाला गया है। जिसे अब *यूरिया गोल्ड* सल्फर कोटेड यूरिया कहा जाता है।
बता दें कि इस यूरिया गोल्ड के उपयोग करने से किसानों को अपनी फसल में नाइट्रोजन के साथ-साथ सल्फर की भी पूर्ति करने में आसानी होगी। और उन्हें अलग से सल्फर (Salfer/गंधक) डालने की आवश्यकता नहीं होगी बता दें कि इस यूरिया गोल्ड को नेशनल केमिकल एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के द्वारा निर्माण किया गया है।
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, रबी सीजन 2022-23 गेहूं,सरसों,जौ का बीमा क्लेम हुआ जारी
इसे भी पढ़ें 👉सोना में गिरावट चांदी में मामूली बदलाव,
इसे भी पढ़ें 👉राजस्थान प्रदेश में 7 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय, राजस्थान में आज और आने वाले 5 दिन का मौसम
इसे भी पढ़ें 👉सोलर पंप (PM Kusum Yojana Update) किसानों को 60% मिलेगी सब्सिडी, 49 लाख सोलर पंप खेतों में लगाने की योजना
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
Not:- Urea Gold Price सरकार की ओर से जारी किया गया है जिसे 40 किलो बैग में मिलने वाली है