CSIR Prime AT11: भारत में खेती करने के लिए किसानों ट्रैक्टर की बड़ी भूमिका निभाता है। बढ़ते खर्च से किसानों को खेती करना मुश्किल होता रहा। इसी को लेकर भारत सरकार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने हेतु लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है, क्योंकि इसके चलते तेल की बचत तो होती ही है। साथ में पर्यावरण संरक्षण में भी लाभदायक है।
इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर किसानों को कम खर्चे में ज्यादा काम करके देता है, किसान साथी बगैर डीज़ल के भी अब ट्रैक्टर का इस्तेमाल करके बचत कर सकते है।
हाल ही में ऐसा ही स्वराज कंपनी द्वारा नया इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर बाजार में लांच किया है। जो किफायती दामों पर बाजारों में उपलब्ध होने वाला है, सरकार लगातार इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर बनाने हेतु कंपनियों को प्रोत्साहित कर रही है ताकी कम पर्यावरण प्रदूषण हो, इस हेतु सरकार इन ट्रैक्टर को बनाने की लागत भी कम करने का निर्देश देती है। ताकी आम आदमी तक पहुंच बनाई जा सके। दूसरी ओर सरकार इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर हेतु सब्सिडी भी उपलब्ध करवाने हेतु कदम उठा रही है।
हाल ही में CSIR CMERE कंपनी द्वारा एक इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर उत्कर्ष कॉम्पैक्ट लांच किया है, जो पूरी तरह से भारत में स्वदेशी कंपनी द्वारा तैयार किया गया है, इसकी कॉस्ट काफी कम होने के कारण अधिक लाभ देने हेतु अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि कॉस्ट कम होने के कारण आम किसान तक भी पहुंच बना पाएगा।
भारत में स्वराज ने किया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लॉन्च
इस नए इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर का नाम भारत में CSIR Prime AT11 है जो CSIR कंपनी द्वारा भारत में स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है, विशेषज्ञों के मुताबिक यह ट्रेक्टर किसानों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा, इसको इस हिसाब से डिजाइन किया गया है ताकी वजन वितरण, कंफर्टनेस, ट्रांसमिशन एवम् ड्राइव हेतु अच्छा साबित हो।
लंबे समय से ही CSIR कंपनी द्वारा अनेक रेंज में ट्रैक्टर का निर्माण एवम् डिजाइन करती आ रही है। स्वदेशी निर्मित 19565 में सबसे पहले स्वराज ट्रैक्टर का निर्माण इसी कंपनी ने ही बनाया, वही सोनालिका 35 एचपी का निर्माण भी सन 2000 में इसी कंपनी द्वारा तैयार किया गया था, इसके अलावा भी अनेक ट्रेक्टर का निर्माण यह कंपनी कर चुकी है।
8 घंटे में चार्ज करके 4 घंटे चलेगा
यह ट्रेक्टर मध्यम एवम् छोटे किसानों हेतू काफी प्रभावी साबित होगा। एक बार चार्ज होने में 7 से 8 घंटे का समय लेता है जिसे बाद में खेतों में 4 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वही सामान्य ढुलाई के लिए इसे 6 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है।
इलैक्ट्रिक ट्रैक्टर में मिलेंगे खास फीचर्स
1. 500 kg हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता
2. किसानो हेतू उपयुक्त डिजाइन
3. महिलाओं द्धारा चालन हेतु उपयुक्त
4. 7 से 8 घंटे में घरेलू चार्जिंग क्षमता
5. 4 से 5 घंटे खेतो में काम करने की क्षमता
6. 25km/h ki गति से 1.8 टन ट्राली खींचने की क्षमता
7. एक बार चार्ज के बाद 3 हजार साइकिल चार्ज की क्षमता
8. एक बार बैट्री से 12 हज़ार घंटे उपयोग की क्षमता
इसे भी पढ़ें 👉सरसों की उन्नत किस्में: किसान सरसों की इन उन्नत किस्मों से मिलेगा अच्छा उत्पादन, पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें 👉श्रीराम 303 गेहूं की यह वैरायटी प्रति हेक्टेयर देगी 75 से 80 क्विंटल तक उत्पादन, जाने पूरी जानकारी
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं