मकान किसान भाइयों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे चना में हमे आने वाले समय में तेजी देखने को मिलेगी या गिरावट। हर रोज सभी मंडियों में ताजा भाव देखें हमारी वेबसाइट www.supermandibhav.com पर देखते रहें।
चना
अगर हम बात करें कृषि मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार चना की बुवाई इस समय रबी सीजन के दौरान 23 दिसंबर तक के आंकड़ों के अनुसार देश में चना की बुवाई पिछले साल के इसी समय तक 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार हेक्टर हुई जो कि इस साल 1 करोड़ 3 लाख 37 हजार हेक्टर में हुई है जिसमें 19 दिसंबर तक गुजरात में बुवाई पिछले साल में 9 लाख 25 हजार 335 हेक्टर हुई जो इस पिछले साल के मुकाबले 7 लाख 31 हजार 673 हेक्टर में हुई है लेकिन अगर हम बात करें तेलंगाना में 21 दिसंबर तक चना की बुवाई पिछले साल 3 लाख 3 हजार 338 एकड़ में हुई जो इस साल 3 लाख 4 हजार 964 एकड़ में हुई है तथा उत्तर भारत में अभी भी कुछ श्रेत्रो मे बुवाई जारी है क्योंकि नई फसल मार्च के बाद आती है देश में चना स्टॉकिस्ट व्यापारियों द्वारा माल की बिकवाली धीमी चाल से किये जाने से मंदी पर ब्रेक लगा हुआ है लेकिन महाराष्ट्र के व्यापारी सीजन में 4100 से 4300 रुपये के आस-पास भाव रहने के अनुमान लगा रहे है। व्यापार अपने विवेक से करें
इसे भी देखें👉 अन्य सभी मंडियों के ताजा भाव
इसे भी देखें👉 सरसों का भाव
इसे भी देखें👉 धान का भाव
इसे भी देखें 👉 नरमा कपास का भाव
इसे भी देखें 👉 गेहूं का भाव