शिपिंग मीलों में सोमवार और आज मांग बढ़ने से घरेलू बाजार में महाराष्ट्र गुजरात और उत्तर भारत की मंडियों में नरमा कपास की कीमतों में तेजी देखने को मिले हैं।
व्यापारियों के मुताबिक जिनिग मिल के नीचे दाम पर बिकवाली कम होने से कॉटन के भाव में दाम सुधार आया है। मौजूदा भाव में मिलो को डिक्पेरिटी लग रही है इसलिए इसके भाव में सुधार आ सकता है।
आज और कल नरमा की कीमतों में 300 से ₹400 तक का सुधार देखने को मिला है।
नरमा कपास का भाव 30 मई 2023/नरमा का भाव/narma bhav
आदमपुर मंडी में भाव नरमा 7340 रुपए प्रति क्विंटल 110 रुपए तेजी और कल भाव (7230)
अबोहर मंडी भाव नरमा 6950/7090 रुपए प्रति क्विंटल 30 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी कल का भाव (7060 )
बरवाला मंडी में नरमा भाव 7300 रुपए प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी में नरमा भाव 7312 रुपए प्रति क्विंटल कल का भाव 7218 रुपए
हनुमानगढ़ मंडी में नरमा 7116 रुपए प्रति क्विंटल
भट्टू मंडी में नरमा भाव 7125 रुपए प्रति क्विंटल 100 रुपए तेजी कल का भाव 7025
ऐलनाबाद मंडी में भाव नरमा 7165/7230 रुपए प्रति क्विंटल 130 रुपए तेजी कल का भाव 7100 रुपए
फतेहाबाद मंडी में नरमा भाव 7080 रुपए प्रति क्विंटल
फतेहाबाद मंडी नरमे की सौदा गिरी 7125 रुपए प्रति क्विंटल
Whatsapp ग्रुप में जुड़ना चाहते हैं तो 👉 यहां पर दबाएं
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की कीमतों में तेजी, सरकार गेंहू खरीद लक्ष्य से काफी दूर, जानें तेजी मंदी
इसे भी पढ़े 👉सरसों का भाव कब बढ़ेगा, आएगी तेजी या मंदी, जानें, पूरी रिपोर्ट
निष्कर्ष 👉किसान भाइयों आज हमने जाना नरमा का भाव आज सभी मंडियों का ताजा भाव ।हमारे यहां पर सभी मंडियों के भाव सही और सटीक जानकारी देखने को मिलती है।www.supermandibhav.com पर चैक करते रहे। किसी भी फसल का व्यापार करने से पहले एक बार मंडी में भाव पता करें भाव में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं।