Haryana News: किसान बिजली ट्यूबवेल के कनेक्शन का आवेदन 31 दिसंबर 2018 से पहले कर चुके हैं। उन सब किसानों को ट्यूबवेल का कनेक्शन आवंटित किया जाएगा। बता दें कि किसान ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए किसी कारण से जरूर धनराशि जमा नहीं कर पाए। उन सब किसानों को एस्टीमेट इत्यादि राशि जमा करने का अब एक और मौका दिया जाएगा।
बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन में दिया जाएगा एक और मौका
ताकि जो किसान काफी लंबे समय से इस बिजली कनेक्शन के काफी इंतजार कर रहे हैं। उनको बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन दिए जाने है। बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन के बारे में जानकारी विधायक नैना चौटाला के द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सीट बाढड़ा, काकड़ौली, सरदारा, काकडौली हुक्मी, पंचगांव भारीवास उमरवास और जीतपुरा में जन संपर्क अभियान के द्वारा ग्रामीणों से मुलाकात की वहा पर इस के दौरान यह बात कही।
बिजली कनेक्शन आवंटन के लिए जो वंचित किसान है उनके लिए विधायक नैना चौटाला ने बताया कि हरियाणा विधानसभा सत्र के सदन में भी इस बात को रखा। जिसके बाद को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने भी किसानों को बड़ी सौगात दी है। जिसके चलते बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए किसानों को एक एस्टीमेट राशि जमा करने का एक और मौका देने की अधिसूचना जारी भी किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना: पशुपालकों को पशु आवास बनाने पर मिल रही 90% भारी सब्सिडी, जल्द करें आवेदन
इसे भी पढ़ें 👉गेहूं की फसल में गुल्ली डंडा (मंडूसी) खरपतवार को हटाने का जाने उपाय, पूरी जानकारी
इसे भी पढ़ें 👉Wheat MSP Price: गेहूं खरीद होगी 2700 रुपए, बोनस के रूप में मिलेगा 575 रुपए लाभ
सोना चांदी व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं
सरकारी योजना व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉यहां पर दबाएं