Rajasthan Government Scheme: हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगह है। जहां पर सिंचाई के लिए बारिश के पानी को तालाब में कटा किया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर उस पानी से सिंचाई की जा सके। इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार खेतों में तालाब खुदवाने पर सामान्य किसानों को 90 हजार रुपये तक अनुदान देती थी। किसानों के लिए सरकार ने अनुदान राशि को बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार रुपये करने का फैसला किया है।
हमारे देश में कई राज्य हैं जहां पर भूजल स्तर नीचे जा रहा है। अगर ऐसा लगातार होता है तो खेती करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। देश की राज्य सरकार इस समस्या को देखते हुए बहुत सी योजनाएं चला रही है इन सब में से एक योजना राजस्थान सरकार चला रही है। इसी कड़ी में खेतों में तालाब योजना (खेत तलाई) खुदवाने पर राजस्थान सरकार सामान्य किसानों को 1 लाख 10 हजार रुपए अनुदान राशि देने का फैसला किया है।
इसे भी देखें 👉डेयरी फार्मिंग व्यवसाय कम खर्च से शुरू करे , लाखों रुपए होगी कमाई
अनुदान राशि पाने के लिए जरूरी
बारिश के पानी को तलाब के द्वारा सिंचाई के लिए इकट्ठा किया जाता है इसका बंजर पड़ी जमीन में खेतिहर और किसान को जमीन खेती करने के लायक हो जाती है।
यह अनुदान तालाब (फार्म पौंड) का आकार 1200 घन मीटर से कम व न्यूनतम 400 घन मीटर होने पर प्रोरेटा बेसिस पर अनुदान दिया जाता है। किसानों के पास फार्म पौंड पर अनुदान के लिए न्यूनतम 0.3 हैक्टेयर जमीन का होना आवश्यक होता है। किसानों को तालाब यानी पौंड का निर्माण घनी आबादी और सड़क के किनारे से कम से कम 50 फीट की दूरी पर बना होना चाहिए।
इसे भी देखें 👉PM Kisan Samman Nidhi: : सभी किसान भाइयों के लिए अच्छी खबर, कब मिलेगा 13 वीं किस्त का पैसा