नमस्कार किसान भाइयों आज हम बात करेंगे गेहूं बाजरा मक्का आने वाले समय में हमें तेजी या मंदी पूरी जानकारी ऐसे ही सभी फसल और मंडियों के भाव जाने के लिए हमारी वेबसाइट www.supermandibhav.com से जुड़े रहें
गेहूं का भविष्य
पिछले साल गेहूं की पैदावार कम होने तथा सीजन में निर्यात ज्यादा होने के साथ-साथ बड़ी कंपनियों की स्टोकिस्टीगं ज्यादा बढ़ने से छोटी व बड़ी मंडियों में अब सप्लाई पूरी तरह से खत्म सी गई है सरकार बंपर स्टॉक ज्यादा होने का ऐलान करते हुए भी खुले बाजारो में गेहूं नहीं बेच रही है जिससे गेहूं के भाव लगातार तेज हो कर 2950 रुपए को भी पार कर गए हैं तथा यही हालात रही तो जल्दी गेहूं दिल्ली में खड़ी मोटर 3000 रुपए को पार कर जाएगी दूसरी ओर नई फसल का भविष्य भी अभी कुदरत के गर्भ में है और फसल आने में अभी 4 महीने का समय बाकी है
इसे भी देखें 👉 सरसों, तेल, खल, कच्ची घानी का ताजा भाव
मक्की का भविष्य
मक्की के अभी हाल फिलहाल चालु भावों पर स्टॉकिस्टों की अच्छी लिवाली चल रही है लेकिन निर्यात मांग इतने ऊंचे भाव में थोड़ी रूकी हुई है जिससे राजपुरा पंजाब करनाल सिरसा डवाबाली पहुंच में जो मक्की 2425 रुपए बिक रही थी उसके भाव हैचरी बढ़िया क्वालिटी में 2400 रुपए के भाव बोलने लगे हैं मक्का का बाजार कुछ दिन अभी ठण्डां ही रहने वाला है
इसे भी देखें 👉 धान का ताजा भाव
बाजरा का भविष्य
बाजरा की इस समय खाने में खपत में बढ़ गई है दूसरी ओर किसानों ने बाजरा की पैदावार वाली मंडियों लाईनों में बाजरी की बिकवाली रोक लेने से तथा जितनी बाजरी की पैदावार का अनुमान लगाया गया था उतनी पैदावार नहीं बैठती दिखती पुराना बाजरा का स्टॉक पहले ही खत्म हो चुका था जिससे बाजार में ज्यादा गिरावट आने वाली नहीं लगती हाल फिलहाल 2200 रुपए पोल्ट्री फार्म पहुंच में बिकने के बाद 2165 रुपए के भाव बोलने लगे हैं यहां मौके पर बाजरा का बाजार 2125 से 2150 रूपए के आस पास चल रहा है किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करें
गेहूं, सोयाबीन, अरंडी सभी मंडियों में आज का ताजा भाव देखें,wheat price todey
aaj gwar ka bhav, आज ग्वार में आई तेजी या गिरावट देखें सभी मंडियों का ताजा भाव