पिछले हफ्ते आरंभ में सोमवार को दिल्ली गेहूं की कीमत 2540 से 2545 भारती काउंटर पर खुला जो कि शनिवार की शाम को दिल्ली गेहूं भाव 2515 पर बंद हुआ।(सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट ) गेहूं की मांग कमजोर रहने से बीते सप्ताह के दौरान कीमतों में ₹30 प्रति कुंतल कमजोर हुए।
सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट
वही इस सप्ताह गेहूं दिल्ली लाइन आवक कल 35000 क्विंटल की दर्ज की गई जो कि पिछले सप्ताह के मुकाबले 5000 प्रति कुंतल की बढ़ोतरी देखने को मिले।
पिछले सप्ताह दिल्ली लाइन में गेहूं ₹45 कमजोर हुए। इस सप्ताह दिल्ली लाइन गेहूं 2480 के नीचे कमजोर होगा। आज दिल्ली लाइन गेहूं में ₹5 तेजी दर्ज की गई। बाजार 2480 के ऊपर स्थिति मजबूत ही माने। गेहूं टेंडर अगला 30 अगस्त 2023 को रखा गया है गेहूं बाजार में स्थित अभी मजबूत नजर आ रही है और इशारा भी यही है गेहूं का फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहा है।
अगर गेहूं किसानों के हाथ में है तो सितंबर के आखिर महीने में गेहूं निकला जाना चाहिए। यदि सितंबर महीने में गेहूं की आवक में बढ़ोतरी नहीं होती है। तो सरकार को कुछ भी करने पर भाव में तेजी रोकने में असफल रहेगी।
गेहूं आयात की उम्मीद ना के बराबर लग रही है। आगामी दिनों में त्यौहार सीजन होने के चलते सूजी और मैदा की भी डिमांड बनी रहेगी। जिससे गेहूं की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है।
राजस्थान प्रदेश में करीब 12 लाख परिवारों को तकरीबन 52 लाख लोगों को अगले महीने गेहूं राशन सब्सिडी वाला पहुंचने में चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।
राज्य सरकार के लिए गेहूं का मासिक आवंटन केंद्र सरकार ने करीब 26000 मीट्रिक टन गेहूं में कटौती की है। जिस कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
अगस्त महीने में अभी 3 दिन का समय बचा हुआ है और गेहूं की आज का दबाव अब तक नहीं बना।जिससे आगामी दिनों में और समस्याएं देखने को मिल सकती है। सरकारी अधिकारियों की माने तो किसानों के हाथों में गेहूं की बड़ी मात्रा में है। वही बारिश होने के चलते मंडियों में आओ कमजोर रही। व्यापार अपने विवेक से करें।
इसे भी पढ़ें 👉मध्य प्रदेश के लोगों के लिए कई सौगात, लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाई, सिलेंडर मिलेगा 450 रुपए में जाने अन्य घोषणाएं
इसे भी पढ़ें 👉 Samsung a54 : रक्षाबंधन के मौके पर खरीदना है मोबाइल, सैमसंग का यह मोबाइल शानदार और कम कीमत में
इसे भी पढ़ें 👉ICC ODI Ranking August 2023: एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर, रैंकिंग में एक नंबर पर
इसे भी पढ़ें 👉किसानों के लिए खुशखबरी, मोदी सरकार कर रही पीएम किसान सम्मान निधि बढ़ाने की तैयारी
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं
नोट : आज आपने जाना (Wheat Price) गेहूं का भाव, सप्ताहिक गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापार अपने विवेक से करे। किसी भी फसल में तेजी या मंदी आने वाली फसल की मांग और परिस्थितियों पर निर्भर करती है। किसी भी लाभ हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।