समय कब बदल जाए किसी को पता नहीं चलता। अभी वर्तमान में भारत में सभी जगहों पर लगभग मानसून की भारी बारिश देखने को मिल रही है और इस भारी बारिश होने की वजह से सभी सर के बंद होने से वाहनों का आना जाना बंद हो जाता है जिससे बाजार में सही समय पर सब्जियां पहुंचने से कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। आज हम आपको बता रहे हैं। तेलंगाना की एक किसान की जिन्होंने 1 महीने में ही 1 करोड रुपए का टमाटर की खेती से लाभ कमाया है।
हमारे देश में बहुत से किसान टमाटर की खेती करते हैं। सब्जी की खेती से हर रोज किसानों को आए भी प्राप्त होती है लेकिन कई बार हमने देखा है कि सब्जियों की डिमांड ना होने से भाव कौड़ियों के दाम मिलते हैं। मानसून से पहले टमाटर की खेती में किसानों द्वारा की गई फसल में भाव कम रहने से बहुत से किसानों ने फसल को नष्ट कर दिया।
किसान ने बेचा एक करोड़ का टमाटर
Business Idea: आज हम आपको बता रहे हैं महिपाल रेड्डी जोकि तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं। जिन्होंने अपने 8 एकड़ खेत में 15 अप्रैल को टमाटर की फसल लगाई। उन्होंने बाजार मार्केट में टमाटर 15 जून को ही बेचने के लिए लेकर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक करोड़ का टमाटर भेज दिया।
फसल समाप्त होने तक होगा 2.5 करोड का लाभ
महिपाल रेड्डी ने बताया कि उन्हें टमाटर की खेती में 1 महीने में करीब 8000 कैरेट बेच दिया है जिससे उनको करोड़ 1.5 मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसान महिपाल रेड्डी दावा किया है कि इस सीजन टमाटर की खेती में सीजन खत्म होने तक उन्हें 2.5 करोड़ रुपए की कमाई हो जाएगी।
तुकाराम गोगाजी टमाटर से कमाई 1.5 करोड़
महिपाल रेड्डी के एक अन्य किसान पुणे के रहने वाले नारायणगढ़ से तुकाराम भागो जी ने भी टमाटर की खेती से 1 महीने में डेढ़ करोड़ रुपए कमाए हैं। उन्होंने भी 1 महीने के दौरान 13000 टमाटर के के रेट भेज दिया है। तुकाराम जी ने अपने बेटे और बहू की मदद से 12 एकड़ में टमाटर लगाया है।
पुणे के नारायणगढ़ में रहने वाले तुकाराम भागोजी किसानों के द्वारा महिपाल रेड्डी से 1 सप्ताह पहले ही उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए की टमाटर से बचत की है और वह भी करोड़पति बन चुके हैं।
इसे भी पढ़ें 👉पीएम किसान योजना में बड़ी खुशखबरी, मोदी आज देंगे करोड़ों किसानों को ₹2000 की किस्त
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी में उछाल, जानें सभी मंडी भाव
इसे भी पढ़ें 👉 मौसम की जानकारी
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाएं
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं