गोबर गैस प्लांट: सरकार ने किसानों को खेती के अलावा आय बढ़ाने के लिए बायोगैस प्लांट लगाने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है सरकार ने 1 से 6 घन की बायोगैस प्लांट लगाने पर 9800 से 29000 रु तक की सब्सिडी देने का ऐलान किया है।
हमारे देश में फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए रासायनिक और केमिकल का ज्यादा मात्रा में प्रयोग किया जा रहा है जिससे हमारी जमीन बंजर होती जा रही है जिससे फसल उत्पादन कम हो रहा है। अगर हम पुराने जमाने की बात करें तो खेतों के अंदर गोबर की खाद का प्रयोग किया जाता था जिससे मिट्टी में जीवाणुओं की संख्या बढ़ जाती थी जिसे फसल का उत्पादन में बढ़िया और उच्चतम क्वालिटी का मिलता था।
किसानों को जैविक खेती के बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार अलग अलग तरीके की योजनाएं चला रही है उसी योजना में से एक योजना बायोगैस प्लांट लगाने की है बायोगैस से किसानों और पशुपालकों के लिए अतिरिक्त इनकम का साधन बन सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉फसल में पाला पड़ने पर मुआवजे के लिए किसानों करें ये काम मिलेगा मुआवजा
Bio gas plant (बायोगैस प्लांट) लगाने से किसानों का रसोई का खर्चा भी बचाया जा सकता है और साथ में खेती के लिए खाद भी मिलती है। किसानों के लिए अच्छी खबर यह है कि हरियाणा सरकार ने बायोगैस प्लांट लगाने पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है। बायोगैस लगाने के लिए आवेदन मांगे हैं
कितना सब्सिडी देगी सरकार
किसानों और पशुपालकों को बायोगैस प्लांट लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने एक घन मीटर से लेकर 6 घन मीटर तक सब्सिडी देने का ऐलान किया है जिसमें सामान्य और एससी एसटी वर्ग की सब्सिडी को अलग-अलग भागों में बांटा गया है
सब्सिडी सामान्य वर्ग एससी एसटी वर्ग
1 घन मीटर 9800 रु 17000 रु
2 से 4 घन मीटर 14350 रु 22000 रु
6 घन मीटर 22740 रु 29250 रु
आवेदन कहां पर करें
किसान या पशुपालक का बायो गैस का प्लांट लगाना चाहते हैं अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय उपयुक्त के अधिकारियों से संपर्क करें । बायोगैस प्लांट लगाने के लिए सरकार ने अधिकारी की वेबसाइट आवेदन http://biogas.mnre.gov.in मांगे हैं। किसान अपने आसपास के CSC सेंटर में जाकर आप बायोगैस प्लांट के लिए आवेदन कर सकते हैं
इसे भी देखें 👉प्रधानमंत्री किसान योजना : प्रधानमंत्री किसान योजना की 13वीं किस्त का करोड़ों लाभर्थियों कर रहे हैं इंतजार
सभी मंडियों का ताजा भाव देखें 👉 यहां पर क्लिक करके