बेस्ट गेहूं वैरायटी: गेहूं (wheat) की इन किस्म से 4 गुना मुनाफा, मिलेंगी बंपर पैदावार। हर रोज ताजा खबर और भाव देखें हमारी वेबसाइट पर अब सबसे पहले सबसे सटीक जानकारी
WhatsApp ग्रुप में जुड़े join करें
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में गेहूं की 3 नई किस्में को विकसित की हैं। गेहूं की ये किस्में दूसरी किस्मों की मुकाबले ज्यादा उपयोगी मानी जा रहा हैं। गेहूं की किस्में किसान भाइयों को बड़ा फायदा करने में उपयोगी होगी।
@@
फसल की अच्छी पैदावार हो हर किसान का यह सपना होता है जिससे किसानों को अच्छा लाभ मिले। अच्छी फसल के लिए किसान अपनी फसल में पूरी मेहनत करता है। इस वर्ष खरीफ फसलों की कटाई लगभग समाप्त की ओर है। अभी किसान रबी सीजन में गेंहू व चना बंपर पैदावार के लिए किसान को उन्नत बीज चुनना चाहिए। जिससे किसानों की आय को फायदा हो।
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने किसानों की आय को बढ़ाने की दिशा में गेहूं की 3 किस्में को विकसित की हैं। किसानों को गेहूं की किस्में अच्छी पैदावार के लिए उपयोगी होगी।
भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान संस्थान ने नई किस्में DBW 296, DBW 327,DBW 332 शामिल हैं।
सबसे खास बात यह है रोग प्रतिरोधक क्षमता अन्य किस्मों की तुलना में ज्यादा है। बिस्किट बनाने के लिहाज गेहूं की यह किस्म उपयोगी मानी जा रही है। गेहूं की इन किस्मों में गर्मी को सहन करने की क्षमता असीम है। अगर हम बात करे प्रति हैक्टेयर 56.1 से 83.3 क्विटल तक इनका औसत उत्पादन है।