दोस्तों पिछले काफी दिनों से सरसों में उतार-चढ़ाव जारी है । कभी थोड़ी तेजी या कभी मंदी देखने को मिल रही है अगर हम बात करें शनिवार को घरेलू बाजार में तेल मिलों की मांग कमजोर होने से सरसों की कीमत कमजोर रही । जयपुर कंडीशन सरसों 6275 रु 75 रु की गिरावट दर्ज की गई है। सभी मंडियों का भाव व्हाट्सऐप ग्रुप में देखें 👉 ज्वाइन करें
कमजोर मांग
शनिवार को देश भर की सभी मंडियों में दैनिक आवक घटकर 1.15 लाख बोरी की हुई है सरसों के ऊंचे भाव के इंतजार में बैठे स्टॉकिस्ट की बिकवाली बढ़ने से भाव में गिरावट देखने को मिली घरेलू बाजार में तेल मिलो की मांग कमजोर से सरसों तेल भाव भी घट गया है।
जयपुर में सरसों तेल 1271 कच्ची घानी भाव 1261 रु प्रति 10 किलो 4/4 रु कमजोर हुआ है। सरसों खल का भाव 2505 रु पर स्थिर रहे।
सरसों उत्पादन घटेगा
अबकी बार पिछले साल से 9% बुवाई ज्यादा हुई थी। लेकिन पिछले दिनों ज्यादा पाला पड़ने से हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में सरसों की फसल 60% से 100% खराब हुई है । इसलिए आने वाले सीजन में हमें सरसों के उत्पादन में गिरावट देखने को मिल सकती है।
व्यापारियों के अनुसार सर्दी का मौसम होने से खाद्य तेलों में मांग बनी रहेगी लेकिन तेजी मंदी काफी हद तक विदेशी बाजारों पर भी निर्भर करेगी।
इसे भी देखें 👉नरमा कपास की कीमतों में सुधार, 2023 में कपास का भाव क्या रहेगा?, जाने तेजी मंदी पूरी रिपोर्ट
विदेशी बाजार
हाल ही में भारत और चीन आयात मांग कमजोर हुआ है इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है इसलिए विदेशी बाजारों में खाद्य तेलों की मांग अभी बड़ी तेजी की उम्मीद कम है
इसे भी देखें 👉 सरसों सभी मंडियों का ताजा भाव देखें
तेजी या गिरावट
शनिवार को देश भर की सभी मंडियों में 1. 15 लाख बोरी की आवक हुई जबकि शुक्रवार को घटकर 1.50 लाख बोरी की आवक हुई है अगर मंडी में नई सरसो की आवक आने में देरी होती है तो सरसों में हमें हल्का सुधार देखने को मिल सकता है। उम्मीद है आप के लिए यह जानकारी उपयोगी रही होगी किसी भी तरह का व्यापार अपने विवेक से करें क्योंकि आने वाली तेजी या मंदी आने वाली स्थिति पर भी निर्भर करती है। किसी भी हानि होने पर सुपर मंडी भाव जिम्मेवार नहीं है।
इसे भी देखें 👉ग्वार भाव में तेजी की उम्मीद, 7000 रु प्रति क्विंटल होगा ग्वार, क्या हैं ग्वार भाव भविष्य 2023,तेजी मंदी रिपोर्ट
इसे भी देखें 👉गेहूं की कीमतों में बंपर तेजी, क्या है सरकार का रुख, देखें पूरी रिपोर्ट
Bio gas plant Yojana: सरकार बायोगैस पर दे रही है भारी सब्सिडी किसानों की बढ़ेगी इनकम,जल्द करें आवेदन