किसानों को आज के समय खेती में कई प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। किसानों को कभी फसल में बारिश का इंतजार करना पड़ता है तो कभी ज्यादा बारिश होने से फसल में नुकसान होता है। इस वर्ष हुई ज्यादा बारिश से सोयाबीन की फसल और मक्का की फसल में ज्यादा बारिश के चलते पहले काफी नुकसान झेलना पड़ा। लेकिन इस समय किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या उत्पन्न हुई है सोयाबीन और मक्का की फसल में इल्ली का प्रकोप बढ़ गया है।
कीटनाशक दवा से नहीं मर रही इल्ली
किसानों के द्वारा फसल पर कई प्रकार के कीटनाशक का इस्तेमाल करने के बावजूद इल्ली नहीं मर रही। और इन इल्ली के ज्यादा प्रकोप से फसल को काफी नुकसान हुआ है और पतियों को बिल्कुल खा चुकी है।
संजय पटेल एक किसान ने बताया कि इस समय फसल में इल्ली का प्रकोप बारिश होने के चलते ज्यादा बढ़ा है। जिस वजह से सोयाबीन की फसल में अभी तक फल फूल भी नहीं आए हैं अगर इल्ली नहीं मरी तो पैदावार के लिए काफी चिंता वाली बात होगी।
वही प्रभारी कृषि विस्तार अधिकारी वीके साहू ने कहा कि वर्तमान में हमारे पास फसल में इल्ली होने की कोई शिकायत नहीं मिली है अगर हमारे पास इल्ली की शिकायत मिलेगी तो हम खेत में निरीक्षण करेंगे।
वहीं पास के ही गांव बिछापुर निवासी अंकित डूडी ने अपनी फसल के बारे में बताया कि अलग-अलग वैरायटी की फसल लगाई है। फसल में अभी फूलों का दौर है लेकिन ज्यादा इल्ली हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि हमें अपनी फसल में 6 दिन पहले स्प्रे किया जिससे इल्ली नहीं मरी और अब हमने दूसरा स्प्रे भी कर दिया है। इससे देखना होगा कि इल्ली मरती है या नहीं।
किसानों के द्वारा सोयाबीन की फसल की बिजाई के लिए बीज भी काफी महंगा मिला है। लेकिन अभी भी शुरुआती से इनकार नहीं किया जा सकता। किसान के लिए इल्ली सबसे बड़ी समस्या बन गई है।
इसे भी पढ़ें👉 धान का रेट
इसे भी पढ़ें 👉 सोना चांदी में गिरावट, जानें सभी मंडी भाव
Whatsapp ग्रुप में जुड़े👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाए
ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं