देश में अब की बार गेहूं की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर देखने को मिली। बढ़ती हुई कीमतों को रोकने के लिए सरकार ने खुले बाजार में 30 लाख टन गेहूं ई नीलामी प्रक्रिया से बाजार में उतारा है।
बाजार में भारतीय खाद्य निगम (FCI) के स्टॉक को निकालने के बावजूद अभी तक गेहूं के रेट ऊंचे बने हुए हैं।
Wheat Prices update :इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसे मे केंद्र सरकार के द्वारा OMSS के तहत अब FAQ गेहूं की बिक्री 2150 रु और URS की बिक्री 2125 रु प्रति क्विटल के भाव पर की जाएगी।
गेहूं का अगला ऑक्शन 22 फरवरी को होगा। इस खबर से गेहूं की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल सकती हैं । दूसरे टेंडर में मात्र 3.85 लाख टन गेहूं बिक्री हुई है, जो कि पहले टेंडर से बहुत कम। सरकार की कोशिश कहीं न कहीं गेहूं के भाव एमएसपी (MSP) के आस-पास लाने की है।
जिससे नई गेहूं की सरकारी खरीद में कोई परेशानी न हो। इसमें सरकार को कितनी को सफलता मिलती है देखना होगा। क्योंकि अगर किसानों को एमएसपी से ऊपर गेहूं की कीमत मिलेगी। तो किसान एमएसपी से कम गेहूं सरकार को क्यों बेचेगा।
इसे भी देखें 👉Gehu Ka Bhav: आज गेहूं में तेजी या मंदी देखे ताजा भाव
इसे भी देखें 👉अनाज मंडी नरमा कपास सरसों मुंग ग्वार मूंगफली सभी मंडियों के ताजा भाव, mandi bhav today