हरियाणा प्रदेश में लगभग सभी जिलों में कपास नरमा की खेती की जाती है।(Cotton Subsidy) सरकार के द्वारा किसानों को नरमा और कपास की खेती में लागत को कम करने और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए किसानों को सूक्ष्म पोषक तत्वों का प्रयोग करके और एकीकृत कीट प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए₹2000 तक की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया है।
नरमा कपास की खेती में सब्सिडी (Cotton Subsidy)
हरियाणा राज्य के हिसार सिरसा झज्जर फतेहाबाद जींद फरीदाबाद रोहतक मेवात रेवाड़ी पलवल चरखी दादरी गुरुग्राम सोनीपत भिवानी और पानीपत जिले में योजना के तहत कपास की खेती में लागत को कब करना और उत्पादन बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने सब्सिडी के तौर पर ₹2000 तक की सहायता देने का किया है।
Cotton Subsidy: प्रदेश में इस योजना के तहत किसान के द्वारा मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। योजना के तहत सूक्ष्म पोषक तत्व एवं एकीकृत कीट प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए 50 फ़ीसदी या इससे अधिकतम ₹2000 प्रति एकड़ के हिसाब से सब्सिडी प्राप्त करें। योजना के द्वारा अधिकतम 2 एकड़ के लिए किसान को सब्सिडी का लाभ मिलेगा।
योजना का लाभ लेने के लिए किसान को कृषि सामग्री और कीट प्रबंधन का बिल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। इन सभी कार्रवाई के पूरा होने के बाद किसान के खाते में सब्सिडी की राशि सीधी खाते में डाल दी जाएगी।
योजना का निष्कर्ष
किसानों को कपास की बुवाई में आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार के द्वारा हरियाणा कपास अनुदान योजना 2023-2024 के तहत किसान को खेती में सहायता प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है। और किसानों को कपास उत्पादन में लाभ मिले। अधिकारी के पोर्टल पर सही और सटीक जानकारी दें जिससे आपको सही समय पर सही अनुदान प्राप्त हो।
इसे भी पढ़ें 👉किसान ने किया झींगा सब्जी की खेती आज हर साल कमा रहा है लाखों रुपए
इसे भी पढ़ें 👉किसान के द्वारा लगाए गए सिंदूरी अनार की मांग कर रहे शेख, कमाई होती है लाखों में
इसे भी पढ़ें 👉मात्स्यिकी विशेष सहायता योजना: सरकार दे रही मछली पालन के लिए तालाब बनाने पर 70% भारी सब्सिडी, जानें आवेदन की पूरी गाइडलाइन
इसे भी पढ़ें 👉किसानों को 444 करोड़ 40 लाख की बड़ी सौगात
Whatsapp ग्रुप jion करें 👇👇👇
सोना चांदी का भाव 👉 यहां पर दबाएं
मंडी भाव 👉 यहां पर दबाएं
खेती बाड़ी ताजा खबरें 👉 यहां पर दबाएं