किसानों की फसलों को कीट पतंगों से बड़ा नुकसान हर साल हमें देखने को मिलता है इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य की सरकार ने LED लाइट बल्ब देने का निर्णय लिया है जिससे किसानों की फसल को बचाया जाए।यह लाइट ट्रैप किसानों की फसलों को कीटों से बचाने के लिए बनाया गया है

LED लाइट बल्ब
LED लाइट ट्रैप एक सोलर ऊर्जा से चलने वाला इलैक्ट्रोनिक यंत्र है. इस उपकरण के सबसे ऊपर सोलर प्लेट लगी होती है। इसके नीचे बैटरी लगी होती है जो दिन के समय में चार्ज हो जाती है. इस मशीन में एक इलैक्ट्रिक रैकेट भी लगी होती है, इसके ऊपर कई छोटे-छोटे बल्ब भी लगाये जाते हैं. यह रात के समय में रोशनी देते है ताकि कीटों को इसकी और आकर्षित किया जा सके।
फसलों को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा समय समय पर नई प्रकार तकनीक लाई जा रही हैं. इस प्रकार की तकनीक से किसान अपनी उपज भी बढ़ा रहे हैं.इस तकनीक से अधिक फसल बुआई किसान ज्यादा पैदावार भी ले सकता है इस लिए फसल को रोगी कीटों से बचाने के लिए किसानों को खेतों में लाइट ट्रैप लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी जा रही है. कृषि विभाग की ओर से किसानों को सोलर LED लाइट ट्रैप की खरीदने पर 75 प्रतिशत की भारी सब्सिडी दी जा रही है।
कीटों को फसल से बचाएं
सोलर एलईडी (LED) लाइट ट्रैप के नाम से ही दिखाई दे रहा है कि ये सौर उर्जा से संचालित उपकरण है. इस एल ई डी लाइट ट्रैप में एक इलैक्ट्रिक रैकेट भी लगा होता है. इसके रैकेट में छोटे-छोटे बल्ब भी लगे होते हैं. इस बल्ब के प्रकाश से कीट आकर्षित होते हैं, जैसे ही ये कीट बल्ब के नजदीक आते हैं तो कीट रैकेट के संपर्क में आ जाते हैं और नष्ट हो जाते हैं
Read more 👉नरमा कपास भविष्य 2023: नरमा कपास के भाव में सुधार की उम्मीद,आगे तेजी या मंदी पूरी रिपोर्ट
कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार लगभग एक एकड़ में एक सोलर पावर एलईडी लाइट ट्रैप लगा सकते है. कोई भी किसान अधिक – अधिक दस एकड़ में एल ई डी लाइट ट्रैप लगा सकता है. अगर कोई किसान हरियाणा से हैं तो उसका हरियाणा सरकार द्वारा 75% सब्सिडी दी जाती है तो आप भी अपने खेत में एल ई डी लाइट ट्रैप लगवा सकते हैं इसके लिए आपको ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस प्रकार किसान भाई खेत में एल ई डी लाइट ट्रैप लगा कर अपनी फ़सल को कीटों से बचाव सकते हैं और अपने खेत में अच्छी पैदावार ले सकते हैं
Read more 👉PM Kisan Samman Yojana: सरकार ने करोड़ों किसानों को दी खुशखबरी, इस तारीख को मिलेंगी किस्त
Read more 👉फ्री राशन कार्ड योजना में बड़े बदलाव किए गए हैं सब को नहीं मिलेगा फ्री अनाज,ताजा जानकारी